• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • Survey Of 551 Km Drinking Water Line And 15 Tanks Will Be Completed, Work Will Start This Month, 225 Crore Rupees. Will Cost

506 किमी एचडी पाइप:551 किमी की पेयजल लाइन और 15 टंकियाें का सर्वे पूरा इसी महीने शुरू हाेगा काम, 225 कराेड़ रु. आएगी लागत

बीकानेर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीकानेर शहर में अब 551 किमी नई पेयजल पाइप लाइन डाली जाएगी। खासताैर पर पुरानी पाइप लाइन बदलने के साथ ही जरूरत वाले इलाकाें में नई लाइन डालने का काम हाेगा। इसमें जयपुर राेड पर बसी नई काॅलाेनियाें से लेकर पवनपुरी, जेएनवीसी अादि इलाके शामिल हैं। सर्वे अंतिम चरण में है जाे दिसंबर के पहले पखवाड़े में पूरा हाे जाएगा। जितना सर्वे हाे चुका है वहां इसी महीने काम शुरू हाेगा। प्राथमिकता उन इलाकाें पर हाेगी जहां अभी नई सड़क बनने वाली है।

ताकि सड़क बनते ही तुरंत उखाड़नी न पड़े। शहर में अगले 25 वर्षाें तक के लिए हाे रहे पेयजल इंतजाम की इस प्रक्रिया में 15 नई टंकियां यानी ओवर हेड वाटर टैंक भी बनाए जाएंगे। इनमें से पटेल नगर और सेटेलाइट सहित चार जगह टंकियाें का काम शुरू हाे गया है।पाइप लाइन और टंकियाें के प्राेजेक्ट की लागत लगभग 225 कराेड़ है। पीएचईडी एक्सईएन विजय वर्मा के मुताबिक याेजना है कि सर्वे पूरा कर दिसंबर में ही काम शुरू हाे जाए और एक साल में पाइप लाइन-टंकियाें का काम हाे जाए। इसके साथ ही पेयजल आपूर्ति के लिए बन रहे दाे रिजर्व वायर का काम भी हाे रहा है। ऐसे में दाे साल में शहर में पेयजल का नया आधारभूत ढांचा तैयार हाे जाएगा।

यहां बनाई जाएंगी 15 टंकियां
पूगल फांटा, जूनागढ़, नयाशहर, जवाहर नगर, करणी सिंह स्टेडियम, रतन बिहारी मंदिर, सेटेलाइट हाॅस्पिटल, करमीसर आवासीय काॅलाेनियां, जेलवैल, धरणीधर स्टेडियम, जेलवैल-2, गाेपेश्वर बस्ती, गाेगागेट, चाैधरी काॅलाेनी, पटेल नगर।

"सर्वे इसी महीने पूरा हाे जाएगा। दाे रिजर्व वायर का काम चल रहा है। यहां से राइजिंग लाइन का काम शुरू कर दिया है। काेशिश यह है कि कम से कम समय में गुणवत्तापूर्ण काम हाे सके।"
-राजेश राजपुराेहित, एसई पीएचईडी

खबरें और भी हैं...