पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और बदनामी के डर से नहर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने भी मामले की गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए।
छतरगढ़ के साथ में 17 साल की लड़की से दुष्कर्म और उसके बाद गांव वालों को पता चलने पर आत्महत्या करने के मामले की जांच खाजूवाला सीओ ने शुरू कर दी है। बुधवार को सीओ अंजुम कायल छतरगढ़ पहुंची और मौका मुआयना किया। घटनाक्रम की जानकारी ली और परिजनों के बयान भी लिए।
अभियुक्त इमाम खां फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नाबालिग लड़की के पड़ोस में रहने वाला इमाम उसके साथ दुष्कर्म करता था। परिजनों को इसका पता चलने पर गांव के लोगों में पंचायती हुई। बदनामी के डर से लड़की ने नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एसपी प्रीति चंद्रा ने सीओ खाजूवाला को गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.