• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Bikaner
  • The Process For Free Education In Private Schools Of The State Will Start From October 11, First Phase Admission Will Be Held Till November 28.

RTE एडमिशन 11 से:राज्य के प्राइवेट स्कूल्स में फ्री एज्युकेशन के लिए 11 अक्टूबर से प्रोसेस शुरू होगा, 28 नवम्बर तक फर्स्ट फेज के एडमिशन होंगे

बीकानेर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

राज्य के प्राइवेट स्कूल्स में पच्चीस प्रतिशत सीट्स पर इकोनोमिक वीकर स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब 11 अक्टूबर से इसके लिए फार्म फिलिंग शुरू होगा और 28 नवम्बर तक ये प्रोसेस चलेगा। शिक्षा विभाग ने राज्य के महात्मा गांधी स्कूल में एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के बाद प्राइवेट स्कूल्स में एडमिशन शुरू किया है। ये काम इतने विलम्ब से हो रहा है कि आधा सत्र बीत गया।

प्रारम्भिक शिक्षा उप निदेशक चंद्र किरण पंवार ने टाइम फ्रेम जारी करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पेंरेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही डॉक्यूमेंट भी अपलोड करने होंगे। 27 अक्टूबर को लॉटरी जारी की जायेगी। इसी आधार पर 28 अक्टूबर तक स्कूल संबंधित स्कूल में रिपोर्टिंग करेंगे। तीन नवम्बर तक रिपोर्टिंग की जा सकेगी। इसके बाद फार्म की जांच 9 नवम्बर तक की जायेगी। आवेदन फार्म में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसमें करेक्शन के लिए 15 से 18 नवम्बर तक का समय दिया गया है। इसके बाद 28 नवम्बर तक स्कूल व पेरेंट्स मिलकर ऑनलाइन चयन करेंगे व स्टूडेंट्स को अपने आवेदन क्रमांक से लॉगिन कर सहमति दी जायेगी। इसके बाद भी अगर स्कूल में सीट रिक्त रह जाती है तो 30 नवम्बर को फिर से एनआईसी की ओर से सीट आवंटित की जायेगी।

पहली बार इतना विलम्ब

शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की शुरूआत के बाद ये पहला अवसर है जब नवम्बर तक एडमिशन प्रोसेस चल रहा है। दरअसल, इस साल तीन सौ से ज्यादा अंग्रेजी माध्यम के इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए हैं। सरकार चाहती है कि पहले इन स्कूल में सीट फुल हो जाये, उसके बाद अन्य स्कूल में एडमिशन दिया जाये।

महात्मा गांधी स्कूल में वेटिंग लिस्ट

इस बार महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए पेरेंट्स में जबर्दस्त उत्साह देखा गया है। अधिकांश स्कूल में लंबी चौड़ी वेटिंग लिस्ट है। लिमिटेड सीट पर एडमिशन करने के लिए सरकार का दबाव है। ऐसे में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स को एडमिशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।