एक गीत और हजारों लोग। जैसे ही गीत शुरू होता है हजारों लोग नाचने लगते हैं, जैसे ही बंद होता है, सब के पांव थम जाते हैं। गुजराती गाना जैसे ही स्पीकर पर आता है, वैसे ही लोग घेरा डालकर झूमने लगते हैं और फिल्मी गीत बज जाए तो फिर क्या है? हर कोई अपनी मस्ती में ही बिना कदम ताल मिलाए "डांस" करने लगता है। बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित रजनीगंधा प्रजेंट्स गरबा महोत्सव 2022 इन एसोसिएशन विद पल्स कैंडी में दस बजे तक माहौल देखते ही बनता है।
तीन दिन के इस आयोजन के दूसरे दिन शनिवार की रात गुजराती गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर नाचने का सिलसिला करीब तीन घंटे चला। इसके बाद भी हजारों की संख्या में पहुंचे लोग थमने का नाम नहीं ले रहे थे। दस बजे जब कार्यक्रम संपन्न हो गया तो भी लोग डीजे पर एक और गीत की डिमांड करते रहे।हालांकि समय की पाबंदी के चलते ऐसा नहीं हो सका। मॉय एफएम के RJ मयूर और RJ समय के संचालन में बीकानेरी लोगों ने अपने परिवार के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया है। रविवार को इन परिवारों का उत्साह चरम पर होगा।
गुजराती परिधान में सजी युवतियां
रेलवे ग्राउंड में गुजराती परिधान में सजी लड़कियों ने एक बार फिर यहां गुजरात जैसा माहौल बना दिया। बड़ी संख्या में परिवार के साथ आए लोगों ने अपना अपना घेरा बनाकर गुजराती स्टाइल में डांडिया लड़ाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी गुजराती पौशाक में स्टेज पर डांस किया।
आयोजन सहयोगियों ने उठाया लुत्फ
इस आयोजन में सहयोग कर रहे पार्टनर ने भी जमकर लुत्फ उठाया। नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, राजाराम धारणियां ऑटो के रामरतन धारणियां, पिंक मॉडल स्कूल के राजीव व्यास सहित अनेक सहयोगियों ने स्टेज पर जमकर धमाल किया। भास्कर के स्थानीय प्रबंधक भुपेंद्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।
ये हैं आयोजन के सहयोगी
रजनीगंधा प्रजेंट्स गरबा महोत्सव 2022 इन एसोसिएशन विद पल्स कैंडी में सहयोगी : नरसी ग्रुप, पिंक मॉडल सीसै स्कूल, बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड, एम.एन. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रामलाल सुरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, लोटस ग्रुप, टाइगर लौंगी मिर्च, शिवम डवलपर्स, डी एल एम आर्टिटेक्स एंड एसोसिएट्स, गार्डन सिटी, पापा प्लीज किड्स एंड लेडीज गारमेंट्स, विनोद एग्रो ग्रुप, रॉयल सरसो मूंगफली तेल, टोटल ऐनर्जीस, टी एन ज्वेलर्स, श्रीराम पापड़, श्रीनाथ सोलुशन, खादिम फुटवियर, जुगल राठी, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, इंडिया सोलर, गंगोत्री फर्नीचर, शी ब्यूटी पार्लर, रजवाड़ी साफा, पीएस इन्वेस्टमेंट, गंगा हैंडलूम, गुड हेयर आयुर्वेदिक, किचन बाजार, चार्मिंग सूट एंड साड़ी, एम स्कवेयर प्रोडक्शनस, भीखाराम चांदमल, माय एफएम।
फोटो : मनीष पारीक, वीडियो : अनमोल सुथार
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.