गुजराती गाने शुरू होते ही झूम उठे हजारों लोग:हर कोई मस्ती में कदम ताल मिलाए डांस करने लगा

बीकानेर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में दूसरे दिन भी दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में हजारों लोगों ने एक साथ डांस किया। - Dainik Bhaskar
बीकानेर के रेलवे ग्राउंड में दूसरे दिन भी दैनिक भास्कर गरबा महोत्सव में हजारों लोगों ने एक साथ डांस किया।

एक गीत और हजारों लोग। जैसे ही गीत शुरू होता है हजारों लोग नाचने लगते हैं, जैसे ही बंद होता है, सब के पांव थम जाते हैं। गुजराती गाना जैसे ही स्पीकर पर आता है, वैसे ही लोग घेरा डालकर झूमने लगते हैं और फिल्मी गीत बज जाए तो फिर क्या है? हर कोई अपनी मस्ती में ही बिना कदम ताल मिलाए "डांस" करने लगता है। बीकानेर के रेलवे स्टेडियम में दैनिक भास्कर की ओर से आयोजित रजनीगंधा प्रजेंट्स गरबा महोत्सव 2022 इन एसोसिएशन विद पल्स कैंडी में दस बजे तक माहौल देखते ही बनता है।

गरबा महोत्सव के दौरान दूर जहां तक नजर जा रही थी, वहीं तक लोग झूमते हुए नजर आए।
गरबा महोत्सव के दौरान दूर जहां तक नजर जा रही थी, वहीं तक लोग झूमते हुए नजर आए।

तीन दिन के इस आयोजन के दूसरे दिन शनिवार की रात गुजराती गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर नाचने का सिलसिला करीब तीन घंटे चला। इसके बाद भी हजारों की संख्या में पहुंचे लोग थमने का नाम नहीं ले रहे थे। दस बजे जब कार्यक्रम संपन्न हो गया तो भी लोग डीजे पर एक और गीत की डिमांड करते रहे।हालांकि समय की पाबंदी के चलते ऐसा नहीं हो सका। मॉय एफएम के RJ मयूर और RJ समय के संचालन में बीकानेरी लोगों ने अपने परिवार के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिया है। रविवार को इन परिवारों का उत्साह चरम पर होगा।

दैनिक भास्कर के सेल्फी प्वाइंट का आकर्षण भी लोगों पर रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में सेल्फी ली गई।
दैनिक भास्कर के सेल्फी प्वाइंट का आकर्षण भी लोगों पर रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में सेल्फी ली गई।

गुजराती परिधान में सजी युवतियां

रेलवे ग्राउंड में गुजराती परिधान में सजी लड़कियों ने एक बार फिर यहां गुजरात जैसा माहौल बना दिया। बड़ी संख्या में परिवार के साथ आए लोगों ने अपना अपना घेरा बनाकर गुजराती स्टाइल में डांडिया लड़ाया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने भी गुजराती पौशाक में स्टेज पर डांस किया।

गुजराती परिधान में सजी युवतियों ने घंटों डांस किया।
गुजराती परिधान में सजी युवतियों ने घंटों डांस किया।

आयोजन सहयोगियों ने उठाया लुत्फ

इस आयोजन में सहयोग कर रहे पार्टनर ने भी जमकर लुत्फ उठाया। नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, राजाराम धारणियां ऑटो के रामरतन धारणियां, पिंक मॉडल स्कूल के राजीव व्यास सहित अनेक सहयोगियों ने स्टेज पर जमकर धमाल किया। भास्कर के स्थानीय प्रबंधक भुपेंद्र सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार दिए।

आयोजन के पार्टनर्स ने भी परिवार के साथ जमकर गरबा किया।
आयोजन के पार्टनर्स ने भी परिवार के साथ जमकर गरबा किया।

ये हैं आयोजन के सहयोगी

रजनीगंधा प्रजेंट्स गरबा महोत्सव 2022 इन एसोसिएशन विद पल्स कैंडी में सहयोगी : नरसी ग्रुप, पिंक मॉडल सीसै स्कूल, बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड, एम.एन. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, रामलाल सुरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, लोटस ग्रुप, टाइगर लौंगी मिर्च, शिवम डवलपर्स, डी एल एम आर्टिटेक्स एंड एसोसिएट्स, गार्डन सिटी, पापा प्लीज किड्स एंड लेडीज गारमेंट्स, विनोद एग्रो ग्रुप, रॉयल सरसो मूंगफली तेल, टोटल ऐनर्जीस, टी एन ज्वेलर्स, श्रीराम पापड़, श्रीनाथ सोलुशन, खादिम फुटवियर, जुगल राठी, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स, इंडिया सोलर, गंगोत्री फर्नीचर, शी ब्यूटी पार्लर, रजवाड़ी साफा, पीएस इन्वेस्टमेंट, गंगा हैंडलूम, गुड हेयर आयुर्वेदिक, किचन बाजार, चार्मिंग सूट एंड साड़ी, एम स्कवेयर प्रोडक्शनस, भीखाराम चांदमल, माय एफएम।

फोटो : मनीष पारीक, वीडियो : अनमोल सुथार

गुजराती परिधान नहीं है तो क्या हुआ मौज मस्ती में ऐसे ही झूमा जा सकता है।
गुजराती परिधान नहीं है तो क्या हुआ मौज मस्ती में ऐसे ही झूमा जा सकता है।
गुजराती परिधान ही नहीं बल्कि छाता लेकर पहुंचा ये युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा।
गुजराती परिधान ही नहीं बल्कि छाता लेकर पहुंचा ये युवक आकर्षण का केंद्र बना रहा।
बड़ों ने खूब धमाल किया तो बच्चों को भी निराश नहीं होने दिया।
बड़ों ने खूब धमाल किया तो बच्चों को भी निराश नहीं होने दिया।
दैनिक भास्कर गरबा के दूसरे दिन भी विभिन्न कैटेगरी में विजेता रहे युवकों व युवतियों को आकर्षक गिफ्ट हेम्पर दिए गए।
दैनिक भास्कर गरबा के दूसरे दिन भी विभिन्न कैटेगरी में विजेता रहे युवकों व युवतियों को आकर्षक गिफ्ट हेम्पर दिए गए।
महिलाओं ने सपरिवार पहुंचकर इस आयोजन का लुत्फ उठाया। उन्होंने न सिर्फ डांस किया बल्कि प्रस्तुतियों पर जमकर हूटिंग भी की।
महिलाओं ने सपरिवार पहुंचकर इस आयोजन का लुत्फ उठाया। उन्होंने न सिर्फ डांस किया बल्कि प्रस्तुतियों पर जमकर हूटिंग भी की।
छोटे बच्चे भी स्टेज पर पहुंचे और डांडिया रास किया।
छोटे बच्चे भी स्टेज पर पहुंचे और डांडिया रास किया।
भीड़ के बजाय अकेले में डांडिया करने का तो अलग ही मजा है। ऐसे सैकड़ों दृश्य देखने को मिले।
भीड़ के बजाय अकेले में डांडिया करने का तो अलग ही मजा है। ऐसे सैकड़ों दृश्य देखने को मिले।
अपार भीड़ के बीच चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के चलते हर किसी ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया।
अपार भीड़ के बीच चुस्त दुरुस्त व्यवस्था के चलते हर किसी ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया।
स्टेज और मैदान पर लगी रंग बिरंगी रोशनी ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए।
स्टेज और मैदान पर लगी रंग बिरंगी रोशनी ने इस आयोजन में चार चांद लगा दिए।