श्रीडूंगरगढ़ में हादसा:बाइक पर जा रहे युवक को ट्रेक्टर ने टक्कर मारी, युवक की मौके पर ही मौत

बीकानेर6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बीकानेर-जयपुर हाइवे पर सोमवार दोपहर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक बाइक पर सवार था, जिसे एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव अब श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपी जाएगी।

पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे पर ट्रेक्टर व बाइक में टक्कर हो गयी। मोटरसाइकिल सवार युवक के ऊपर से ट्रेक्टर निकल गया। हादसा बॉम्बे कॉलोनी के नजदीक हुआ है। युवक की पहचान शकील पुत्र सलीम तंवर निवासी बिग्गा बास के रूप में की गई है। आपणो गांव सेवा समिति के सदस्य ही मौके पर पहुंचे। राहगीरों की मदद से शकील का शव राजकीय अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजन व पिता सलीम भी अस्पताल पहुंच गए है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। टक्कर मारने वाले ट्रेक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

सबसे ज्यादा हादसे

बीकानेर जिले में सबसे ज्यादा हादसे श्रीडूंगरगढ़ में होते हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सर्वाधिक खतरनाक हाइवे की सूची जारी की थी, जिसमें बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ का नाम शामिल था। दरअसल, श्रीडूंगरगढ़ से जयपुर और बीकानेर दोनों तरफ बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। पिछले एक साल में इस मार्ग पर जान गंवाने वालों की संख्या तीस से ज्यादा है।