राजस्थान में डंडों से पीट-पीटकर ऊंट की हत्या:मालिक की गर्दन दबोचकर मार डाला था; परिवार ने पेड़ से बांधकर ले ली जान

नोखा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक परिवार के लोगों ने एक ऊंट को पेड़ से बांधा और डंडों से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। उन्होंने ऊंट के सिर पर तब तक वार किए गए, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है।

इसमें देखा जा सकता है कि लोगों ने ऊंट की गर्दन पेड़ में फंसाई और डंडों से उसकी ताबड़तोड़ पिटाई की। कुछ देर तो ऊंट खड़ा रहा, फिर पिटाई के असर से उसकी हालत खराब होने लगी और वह गिर पड़ा। इतनी मार खाकर ऊंट की मौत हो गई। दरअसल, इस ऊंट ने अपनी मालिक की जान ली थी, जिसके बाद लोगों ने ऊंट को मार डाला।

सोमवार शाम ऊंट ने अपने मालिक सोहनराम की जान ले ली थी। सोहनराम परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सोमवार शाम ऊंट ने अपने मालिक सोहनराम की जान ले ली थी। सोहनराम परिवार में अकेला कमाने वाला था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

ऊंट ने ली थी मालिक की जान, परिवार ने बदला लिया
मामला नोखा के पांचू गांव का है। मृतक सोहनराम नायक (45 साल) के परिजनों ने बताया कि सोहनराम सोमवार शाम को गांव से ऊंट गाड़ी लेकर ढाणी पहुंचा था। वह ऊंट को खेत में ले जा रहा था। इस दौरान ऊंट ने सोहनराम की गर्दन पकड़ ली। सोहनराम ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह छुड़ा नहीं पाया।

घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी भंवरलाल मेघवाल, सोहनराम के पिता मोहनराम मौके पर पहुंचे। लाठियों से ऊंट को दूर करना चाहा, लेकिन ऊंट के मुंह में गर्दन होने से सोहनलाल लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद ग्रामीणों ने जैसे-तैसे ऊंट को कब्जे में लिया। वहीं, घटना के बाद जमा भीड़ ने ऊंट को पीट-पीट कर मार डाला। गुस्साए लोगों का कहना है कि अगर ऊंट जिंदा रहता तो वह और कई लोगों को नुकसान पहुंचाता।

20 दिन पहले ही खरीदा था ऊंट
मृतक के बुआ के लड़के नेमाराम नायक ने बताया- सोहनराम ने 20 दिन पहले ही यह ऊंट खरीदा था। इस कारण उसे ऊंट के स्वभाव की पहचान नहीं थी। ऊंट स्वभाव से हिंसक था। सोहनराम ऊंटगाड़ी चलाकर ही अपने परिवार का गुजारा करता था। सोहनराम के 5 बेटे और 2 बेटियां है। सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है।

मालिक की मौत के बाद परिवार ने पहले तो ऊंट को पेड़ से बांधा फिर उसे मार डाला।
मालिक की मौत के बाद परिवार ने पहले तो ऊंट को पेड़ से बांधा फिर उसे मार डाला।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया- ऊंट सोहनराम नायक का पालतू जानवर था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। आज सुबह तक किसी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। ऊंट की हत्या के मामले की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें...

जयपुर G-क्लब गोलीकांड, होटल वाले ने की बचाने की कोशिश:पुलिस की टीम पहुंची तो फाड़ दिए बदमाशों के आधार कार्ड, चेकिंग के दौरान झगड़े

जयपुर के जी-क्लब पर फायरिंग मामले में बदमाशों के ठहरने वाले होटल की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल संचालक और मैनेजर पुलिस से झगड़ने लगे। होटल में रुकने वाले बदमाशों को बचाने के लिए पुलिस के सामने ही बदमाशों की आईडी फाड़कर डस्टबीन में फेंक दी। सर्च के दौरान होटल की दराज में 9.68 लाख रुपए और गहने मिले है। गहने-कैश के बारे में जबाव नहीं मिलने पर मानसरोवर थाना पुलिस ने जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी है। साथ ही होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। (पूरी खबर पढ़ें)