उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में नोखा के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बुधवार को शिवनारायण झंवर, आसकरण भट्टड़ और मूलचंद तावनिया के नेतृत्व में धारा 144 के नियमों का पालन करते हुए चार-चार व्यक्तियों के समुहों में एसडीएम स्वाति गुप्ता को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इन संगठनों के पदाधिकारियों ने सौंपे ज्ञापन
विद्या भारती नोखा के रामूराम सियाग, मुरलीमनोहर मोहता, मूलचन्द तावनिया, छैलूदान चारण, पूर्व छात्र परिषद आदर्श विद्या मन्दिर नोखा के सतीश कुमार झंवर, चंद्रप्रकाश डेलू, गौचर संघर्ष समिति नोखा के सीताराम पंचारिया, बनवारीलाल डेलू, शान्तिवन विकास समिति नोखा के शिवनारायण झंवर, मोहनलाल लखारा, श्री सैन समाज सेवा संस्थान नोखा के द्वारकाप्रसाद, भवानीशंकर, ललित सैन, रामनवमी महोत्सव समिति नोखा के चंद्रप्रकाश, श्री वस्त्र व्यवसाय संघ नोखा के किशनलाल संचेती, पवन मल, माहेश्वरी समाज नोखा के पुरषोत्तम तापड़िया, शिव चांडक, भंवर बाहेती, नोखा उद्योग संघ के अनिल जैन, संजय अग्रवाल, महावीर इंटरनेशनल के राजेन्द्र सिंह राठौड़, नोखा परचून व्यापार मण्डल के बजरंग पाणेचा, मनीष मोदी, श्याम बागड़ी, ताराचंद भूतड़ा, क्रीड़ा भारती नोखा के शिवकरण बिश्नोई, दूर्गाराम चौधरी, करणी सिंह रामलाल छीम्पा, विप्र फाउडेशन के कैलाश कठातला, दिनेश सारस्वत, सुदर्शन कुमार मिश्रा, श्री संत पीपा क्षत्रिय समाज सभा के लालचंद गोयल, लीलाधर गोयल आदि ने आदि ने ज्ञापन सौंपकर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.