क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन:कुचोर टीम ने जीती ट्रॉफी, 32 टीमों ने लिया भाग, विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

नोखा7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नोखा उपखंड के जसरासर उप तहसील क्षेत्र के गांव दुदावास में पिछले 10 दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। जिसमें कुचोर अगुणी ने ट्रॉफी पर कब्जा किया व कांधलसर टीम उप विजेता रही।

बता दें कि गांव दुदावास की मिसलाव ताल में 18 अक्टूबर को वीर तेजा क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ था। जिसमें चूरू, बीकानेर व नागौर जिले की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का कांधलसर चूरू व कुचोर के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें कुचोर बीकानेर की टीम ने कांधलसर चूरू को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर विजय बनी।

इस अवसर पर आयोजन समिति व ग्रामीणों ने विजेता टीम को 31 हजार नगदी व ट्रॉफी ओर उप विजेता टीम को 15 हजार नगदी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में भामाशाहों को साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर व मेन ऑफ दा मैच व कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।