नेशनल हाइवे-148 डी पर दियाली गांव के पास बुधवार सुबह 10 बजे चलती कार में आग लग गई। आग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। धुआं उठता देखकर पीछे से आ वाहन चालकों ने कार सवार को इसकी जानकारी दी। इस पर चालक ने कार को एक तरफ खड़ा कर दिया। सतर्कता के चलते कार में सवार पूरा परिवार बाल बाल बच गया।
आग पर दमकल व ग्रामीणों की सहायता से काबू पाया। जानकारी के अनुसार कार में सवार शंकरलाल, पत्नी नंदकंवर, बेटा महावीर, पुत्रवधु मधुकंवर, दो बच्चे सवार थे। ये रिश्तेदार की जयपुर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। तब अचानक दियाली मोड़ के पास यह घटना हुई। कार में आग लगने की सूचना मिलने पर एएसआई मोहनलाल मीना, लादूसिंह व नगरपालिका से दमकल आ गई। दमकलकर्मी राजेश वर्मा व आलोक वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया। आग से कार पूरी तरह से राख हो गई। एएसआई मोहनसिंह ने बताया कि कार में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.