कल से शुरू होगी 5 दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता:34 टीमों के 2 हजार 584 खिलाड़ी लेंगे भाग

बूंदी4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बूंदी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार सुबह 11 बजे से 5 दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय टेनिस और थ्रो बॉल का आयोजन किया जाएगा। - Dainik Bhaskar
बूंदी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार सुबह 11 बजे से 5 दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय टेनिस और थ्रो बॉल का आयोजन किया जाएगा।

बूंदी के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार सुबह 11 बजे से 5 दिवसीय 66वीं राज्य स्तरीय टेनिस और थ्रो बॉल का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों से 34 टीमें भाग लेंगी। जिनमें 2 हजार 584 खिलाड़ी शामिल होंगे।

सीडीईओ तेज कंवर ने बताया कि यहां पर 27 नवंबर से होने वाली थ्रो बॉल और टेनिस बाली बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर जिलेभर से शारीरिक टीचर खेल मैदान को तैयार करने में जुटे हुए हैं। 5 दिवसीय प्रतियोगिता में टेनिस वॉलीबॉल के मैदान और थ्रोबॉल के 4 मैदान तैयार किए गए हैं। थ्रोबॉल प्रतियोगिता के संयोजक मनीष कुमार निंबेल और टेनिस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के संयोजक ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि 5 दिवसीय खेलों के सफल संचालन के लिए कई समितियों का गठन किया है। इस दौरान एडीईओ ओम गोस्वामी उदालाल मेघवाल, शारीरिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष शिवराज खींची, प्रतियोगिता संयोजक शारीरिक शिक्षक संयोजक मुक्ति दत्त शर्मा, संतोष, मनोज आर्य, संजय पांडे, गुरु दत्त शर्मा, फूलचंद सोहेल, सत्यनारायण कुमावत, पंकज शर्मा, शिवराज श्रंगी, रामप्रताप सिंह, रामलाल खरेडिया, गजानंद सांखला, यदुनंदन, अंजार अहमद, विजय भान सिंह चौहान मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...