शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दूसरे रोज शनिवार को भी शांतिपूर्ण रही। दोनों पारियों में कहीं से नकल या नकल कराने, डमी केंडिडेट पकड़े जाने का काेई केस सामने नहीं आया।रोडवेज बसों को लेकर पहले दिन हुई अव्यवस्था दूसरे दिन नजर नहीं आई। एसपी जय यादव, एएसपी किशोरीलाल और उनकी पूरी टीम माॅनिटरिंग करती।
परीक्षार्थियों का कहना था कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर टफ रहा, किसी बड़ी परीक्षा जैसा था। पहली पारी में 1920 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे, पर 982 ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि अबसेंट परीक्षार्थियों की संख्या भी परीक्षा देने वालों के लगभग बराबर 938 रही। दूसरी पारी में भी 1920 में से 1092 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जबकि 824 अबसेंट रहे। अब रविवार को परीक्षा का अंतिम दिन है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.