9 हजार लड़कियों को साइकिल वितरण का इंतजार:अब तक जिलेवार नामांकन सूचना भी नहीं मांगी, टेंडर प्रक्रिया में भी देरी

बूंदी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पिछले साल 9 नवंबर को शिक्षा विभाग ने निशुल्क साइकिलों का वितरण कर दिया था। - Dainik Bhaskar
पिछले साल 9 नवंबर को शिक्षा विभाग ने निशुल्क साइकिलों का वितरण कर दिया था।

राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना में देरी के चलते प्रदेश की लाखों छात्राओं को साइकिल नहीं मिल पाई है, जिसके कारण कई बालिकाओं को पैदल ही स्कूल आना पड़ रहा है। बूंदी जिले के सरकारी स्कूलों में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली 9 हजार बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल नहीं मिली है। पिछले साल 9 नवंबर को शिक्षा विभाग ने निशुल्क साइकिलों का वितरण कर दिया था, लेकिन इस साल अब तक जिलों से नामांकन की सूचना भी नहीं मांगी गई है।

साइकिल वितरण में देरी को लेकर जब जिला स्तर के अधिकारियों से बात की गई तो उनको साइकिल वितरण के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि यह सारी प्रक्रिया टेंडर प्रक्रिया पर निर्भर रहती है। टेंडर प्रक्रिया में देरी होने के कारण साइकिल वितरण में भी देरी होती है, हालांकि हम इस बारे में सीबीईओ से सूचनाएं ले रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने बताया कि विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रियाधीन है। टेंडर होने के बाद राज्य सरकार के आदेश पर साइकिल वितरण की जाएगी। इस बार साइकिलों की जगह चेक मिलने की जानकारी को लेकर उन्होंने कहा कि फिलहाल तो साइकिल वितरण की ही तैयारियां की जा रही है। चेक वितरण की अभी तक कोई जानकारी नहीं है।