नाबालिग को 15 लाख में खरीदकर सेक्स रैकेट में धकेला:आरोपी पिता और खरीदार गिरफ्तार, पुलिस ने पुणे से किया डिटेन

बूंदी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दबलाना पुलिस ने 15 लाख रुपए में नाबालिग लड़की को बेचने के आरोपी पिता और खरीदार को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar
दबलाना पुलिस ने 15 लाख रुपए में नाबालिग लड़की को बेचने के आरोपी पिता और खरीदार को गिरफ्तार किया है।

पिता ने 15 लाख रुपए में नाबालिग पुत्री को बेच दिया। खरीदने वाले ने उसको सेक्स रैकेट में धकेल दिया। पुलिस ने पीड़िता को पुणे से डिटेन कर आरोपी पिता और खरीदार को गिरफ्तार कर लिया। मामला बूंदी के दबलाना थाना पुलिस इलाके का है।

दबलाना थानाधिकारी रामेश्वर जाट ने बताया कि 6 मई को पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि शिवराज और अन्य 4-5 व्यक्ति उसकी नाबालिग पुत्री को जबरन जीप में बैठाकर ले गए। इसके बाद उसे सेक्स रैकेट में धकेलने का आरोप लगाया। पुलिस ने 6 सितंबर को पीड़िता को थाना चिखली जिला पुणे से डिटेन कर बयान लिए। पीड़िता ने अपने माता और पिता द्वारा 15 लाख रुपए में सेक्स रैकेट में धकेलने के लिए आरोपी शिवराज निवासी सवाई माधोपुर को बेचने का आरोप लगाया।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद आरोपी उसे पुणे ले गया और सेक्स रैकेट में धकेल दिया। दिन में 15-20 ग्राहकों साथ सेक्स के लिए मजबूर किया। जब पीड़िता ने विरोध करना शुरू किया तो आरोपी शिवराज पीड़िता को बार्सी (पुणे) महाराष्ट्र में अपने रिश्तेदार के पास छोड़कर आ गया। जहां से पीड़िता भागकर पुलिस थाना चिखली पुणे महाराष्ट्र में आ गई। जहां से दबलाना पुलिस पीड़िता को डिटेन कर बालिका सुधार गृह बूंदी में दाखिल करवाया गया। इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग को बेचने के आरोपी पिता और खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी।