राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तय समय पर राजस्थान में प्रवेश कर चुकी है। यह यात्रा बूंदी जिले की केशवरायपाटन विधानसभा से भी गुजरेगी। पहले यह यात्रा 9 दिसंबर की शाम को बूंदी जिले में प्रवेश करने वाली थी, लेकिन अब इसकी प्रस्तावित तिथि में थोड़ा बदलाव हुआ है। अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी की सीमा में 8 दिसंबर को प्रवेश करेगी और गुंडली गांव में रात्रि विश्राम रहेगा। 9 दिसंबर को यात्रा का अवकाश रहेगा। 9 दिसंबर को सोनिया गांधी का जन्मदिन भी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोनिया गांधी जन्मदिन मनाने के लिए बूंदी आ सकती हैं। हालांकि उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।
केशवरायपाटन विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे राकेश बोहित ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 8 दिसंबर की शाम को बूंदी जिले की सीमा में प्रवेश करेगी और 9 दिसंबर को यात्रा में अवकाश रहेगा। 10 दिसंबर को गुंडली से यात्रा शुरू होगी और दिनभर में करीब 31.5 किलोमीटर का सफर होगा। यात्रा में रात्रि विश्राम कोडक्या, बाजदली रेलवे फोटक के पास (केशवरायपाटन) में होगा। उन्होंने बताया कि पहले कापरेन क्षेत्र में नुक्कड़ सभा होनी थी, लेकिन अब निर्देश मिले हैं कि 1 जिले में केवल एक ही नुक्कड़ सभा होगी, जो लाखेरी में फाइनल है। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को दिनभर में करीब 49.6 किलोमीटर का सफर होगा। लाखेरी में नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा आगे रवाना होगी। लाखेरी के आगे फॉरेस्ट एरिया होने के कारण गाड़ियों से सफर कर रात्रि विश्राम आजाद नगर, बबई (केशवरायपाटन में होगा। 12 दिसंबर को 14 किलोमीटर के सफर के बाद यात्रा सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश कर जाएगी।
ए कैटेगरी में राहुल के साथ ठहरेंगे 150 लोग
लाखेरी में पीडब्ल्यूडी के एईएन राजाराम मीणा ने बताया कि गुडली व बाझडली में रात्रि विश्राम के दौरान यात्रियों के लिए 3 कैटेगरी में रुकने के लिए डोम बनाए जा रहे हैं। ए, बी और सी कैटेगरी रहेगी। इसमें ए कैटेगरी के साथ 150 भारत यात्री वैनिट वैन और टेंट में ठहरेंगे। बी कैटेगरी में 1 हजार केंद्र और राज्य के वीआईपी लोगों के लिए विशेष टेंट में बंदोबस्त रहेगा। सी कैटेगरी में यात्रा में चल रहे 5 हजार कार्यकर्ताओं के रुकने की व्यवस्था रहेगी। वहीं गुडली में हेलीपैड बनाने के भी आदेश मिले हैं, जिसका काम पूरा हो गया है।
विश्राम स्थल पर 300 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
एसपी जय यादव ने बताया कि गुडली विश्राम स्थल की सुरक्षा के लिए एक एएसपी, 3 डीएसपी, 5 सीआई सहित 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। अगले दिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 1 हजार पुलिसकर्मी साथ चलेंगे, जो सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.