20 हजार की रिश्वत लेते ASI गिरफ्तार:धमकी देकर 50 हजार रुपयों की मांग की थी, ACB कोटा ग्रामीण की कार्रवाई

बूंदी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की टीम ने तालेड़ा थाने के ASI को 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। - Dainik Bhaskar
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की टीम ने तालेड़ा थाने के ASI को 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा ग्रामीण की टीम ने बूंदी जिले के तालेड़ा में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तालेड़ा थाने के ASI देवेंद्र दीक्षित को 20 हजार की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। आरोपी ASI ने थाने में दर्ज एक मामले में चालान पेश करने की धमकी देकर परिवादी से 50 हजार रुपए की मांग की थी।

ACB ग्रामीण ASP प्रेरणा शेखावत ने बताया कि धनराज मीणा का प्रोपर्टी को लेकर अशोक मीणा से विवाद चल रहा था। फरियादी धनराज ने थाने में शिकायत दी थी। बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था। उसके बाद भी ASI देवेंद्र दीक्षित परिवादी अशोक मीणा को 15-20 दिन से फोन कर परेशान कर रहा था और चालान पेश करने का डर दिखाकर 50 हजार की डिमांड कर रहा था। सौदा 40 हजार में तय हुआ। 20 हजार अभी और 20 हजार दिवाली बाद देने को कहा। परिवादी ने 13 अक्टूबर को शिकायत दी। शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद ASI ने परिवादी से 20 हजार की रिश्वत लेकर टेबल की रैक में रखी। इशारा मिलते ही ACB टीम ने उसे पकड़ लिया।