उदयपुर से बूंदी अपने गांव रायथल आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा का कहना है कि वे उदयपुर में अपने लीडर राहुल गांधी को रिसीव करने गए थे।उन्हें उदयपुर चिंतन शिविर में बुलाया जाता तो मैं शिविर में बताता कि कांग्रेस की इस हालत के कारण क्या हैं कि जो तबका कांग्रेस का था और आज उसे वोट नहीं दे रहा, उसे कांग्रेस में सम्मान मिलना चाहिए। गांव, किसान के बारे में मैं जितना बता सकता हूं, उतना कोई नहीं बता सकता। पार्टी नहीं व्यक्ति विशेष आलाकमान को सही रिपोर्ट नहीं करते। बड़े नेताओं को सलाहकार अच्छे रखने चाहिए, नहीं तो सोच और काम भी कमजोर हो जाता है।
शिविर में मैं पार्टी से छिटक रहे आदिवासी, वंचित वर्ग की बात रख सकता था। यह फैक्ट है कि जो वोट देता है, उस वर्ग का सम्मान नहीं हो रहा। भास्कर से बातचीत में उन्हाेंने कहा कि आदिवासियों को तीन टुकड़ों में बांट दिया गया। सहरिया को एकतरफा बेनिफिट दिए गए, पर भील-मीणा का हक मार दिया गया। टीएसपी लॉ कांग्रेस के हित में नहीं है। आदिवासी उद्वेलित हैं। इसी वजह से बीटीपी पैदा हुई। इससे कांग्रेस को नुकसान हो रहा है। माडा में भील-मीणा अलग-थलग कर दिए गए। उन्हें बिजली कनेक्शन, सरकारी नौकरियां माडा में प्राथमिकता नहीं दी गई, अधिकारियों की साजिश से उनके पैसे शहरों में खर्च हो रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.