3 अलग-अलग जगह दलित दूल्हों की निकाली बिंदोरी:समानता समिति के सदस्य और पुलिस टीम रही मौके पर मौजूद

बूंदी5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बूंदी जिले में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन समानता के तहत 3 अलग-अलग जगहों पर दलित दूल्हे की घोड़ी पर बिंदोरी निकाली गई। - Dainik Bhaskar
बूंदी जिले में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन समानता के तहत 3 अलग-अलग जगहों पर दलित दूल्हे की घोड़ी पर बिंदोरी निकाली गई।

बूंदी जिले में जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन समानता के तहत 3 अलग-अलग जगहों पर दलित दूल्हे की घोड़ी पर बिंदोरी निकाली गई। इस मौके पर पुलिस टीम के साथ ग्रामीण और समानता समिति के सदस्य मौजूद रहे।

एसपी जय यादव ने बताया कि बूंदी जिले में ऑपरेशन समानता के तहत 3 अलग-अलग जगह दलित दूल्हे की घोड़ी पर बिंदोरी निकाली गई। जिले से शुरू हुआ अभियान पूरे प्रदेश और देश को संदेश दे रहा है। एसपी ने बताया कि 4 नवंबर 2022 को देवउठनी के मौके पर कमजोर वर्गों के वैवाहिक कार्यक्रम में बिंदोरी निकाली गई जिसमें पुलिस मौजूद रही। केदारा की झोपडियां गांव में दूल्हे मनराज पुत्र धनपाल बैरवा की गांव में बड़े धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई। इस दौरान थानाधिकारी हरलाल मीणा और पुलिस टीम सहित सभी समाज के ग्रामीण और समानता समिति के सदस्य मौजूद रहे। वहीं साथेली गांव में महावीर पुत्र मोतीलाल रेंगर की गांव में बड़े धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई । इस दौरान बीट कॉन्स्टेबल सहित सभी समाज के ग्रामीण और समानता समिति के सदस्य मौजूद रहे। वहीं तीसरा मामला जाखमुण्ड गांव का है जहां महावीर पुत्र मोतीलाल रेंगर की गांव में बड़े धूमधाम से बिंदोरी निकाली गई । इस दौरान बीट कॉन्स्टेबल सहित सभी समाज के ग्रामीण और समानता समिति के सदस्य मौजूद रहे।