पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदी में मौसम बदला हुआ है। यहां पिछले 3 दिनों से सुबह हल्का कोहरे के साथ ही बादल छाए नजर आ रहे हैं। सुबह देर तक धूप नहीं निकलने और सर्द हवा चलने से लोगों को ठंड महसूस हुई। बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया। 10 बजे बाद हल्की धूप निकलने पर लोगों को ठंड से राहत मिली।
इससे पहले मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहने और तेज ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी महसूस हुई। रात को 10 बजे के आसपास घना कोहरा छाया हुआ था, जो सुबह तक रहा। हालांकि दिन निकलने के साथ ही कोहरा कम होता गया। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण मावठ का मौसम बना है। प्रदेश में मावठ के कारण तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि ठंडी हवा चलने से सर्दी महसूस हो रहा है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.