सोशल मीडिया पर हुआ प्यार किशोर और किशोरी को भारी पड़ रहा है। प्यार इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ने शादी करने को फैसला ले लिया। हिंडौली के किशोर और बूंदी की किशोरी ने इसके लिए पुलिस का सहारा लिया। पुलिस के पास जाकर कहा कि हम शादी करना चाहते हैं। दोनों की उम्र नाबालिग निकली तो उनको बूंदी पुलिस के हवाले कर दिया। बाल कल्याण समिति उनकी काउंसलिंग कर रही है। समिति ने दोनों को पीड़ित पक्ष माना है। उधर, दोनों के परिजनों ने अलग-अलग थानों में एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
किशोरी के पिता ने सदर पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा कि मेरी बेटी 17 साल 2 महीने की है। एक किशोर बातों में फंसाकर उसको ले गया। वहीं, किशोर के पिता ने हिंडौली पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें कहा कि किशोरी ने मेरे बेटे से जान-पहचान की। मित्रता बढ़ाने के बाद मेरे बेटे से शादी करने पर अड़ी है। सदर सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि किशोरी के पिता ने किडनैप की रिपोर्ट दी थी। पूछताछ में सामने आया कि किशोरी के साथ संबंध बनाए गए हैं, इसलिए पोक्सो एक्ट में केस दर्ज कर जांच कर रहे हैं। हिंडौली पुलिस भी किशोर के पिता की रिपोर्ट पर जांच कर रही है।
युवक-युवती दोनों नाबालिग
15 साल 2 महीने का किशोर 10वीं क्लास में हिंडौली में पढ़ता है। वहीं, 17 साल 2 महीने की किशोरी 12वीं में बूंदी में पढ़ती है। दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती हुई। एसएमएस से बातचीत शुरू हुई। उसके बाद दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे। इसी बीच उनमें घनिष्ठता बढ़ गई। एक नवंबर को दोनों ने शादी करने का मानस बनाया और फिर वहां से टोंक चले गए। फिर टोंक पुलिस के पास जाकर कहा कि हमारे घर वाले हमारी शादियां दूसरी जगह करना चाहते हैं। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। पुलिस ने उम्र के बारे में पूछताछ की तो दोनों नाबालिग निकले।
टोंक पुलिस ने बूंदी पुलिस को इन दोनों के बारे में सूचना दी। दोनों को पुलिस टोंक से बूंदी लेकर आई। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सीमा पोद्दार ने बूंदी में दोनों की काउंसलिंग की। इसमें दोनों ने सहमति से प्यार की बात स्वीकारी। दोनों ही पीड़ित पक्ष नाबालिग हैं, ऐसे में दोनों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
दोनों को परिजनों को सौंपा
दोनों नाबालिग पीड़ित पक्ष हैं। उनके बयान के आधार सदर और हिंडौली थाने में पॉक्सो का केस दर्ज हुआ है। उनका मेडिकल भी करवाया गया है। फिलहाल दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस जांच कर रही है।
-सीमा पोद्दार, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति
युवती का मेडिकल कराया
सदर थाने में एक रिपोर्ट आई थी कि मेरी बच्ची को कोई बहला-फुसलाकर ले गया, जिसकी रिपोर्ट दर्ज की गई। युवती को टोंक जिले से डिटेन किया गया। उसके बाद बालिका का मेडिकल ओर 164 के बयान दर्ज करवाए गए हैं। आगे की कार्रवाई जारी है
-अरविंद भारद्वाज, सदर थाना अधिकारी बूंदी
दोनों के परिजनों ने दी रिपोर्ट
बूंदी जिले के थानों में किशोर-किशोरी के परिजनों ने एक दूसरे पर शोषण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट सौंपी है। दोनों के विरुद्ध पॉक्सो में प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में अनुसंधान जारी है।
जय यादव, एसपी बूंदी
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.