विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री और बूंदी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में खाद उपलब्धता की जानकारी लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में खाद उपलब्धता की जानकारी लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद वितरण के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं उठानी पड़े। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने खाद की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी भी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि खराबे से प्रभावित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिले। तारबंदी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक किसानों को इसमें लाभान्वित करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में मजदूरों को मजदूरी का भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिएमि। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बस स्टैंड और स्कूलों में प्राथमिकता से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करवाया जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा प्रबंधन रहे। घरों से कचरा एकत्रित करने वाले वाहनों पर माईकिंग हो, जिससे वाहन आने का ग्रामीणों को पता चल सके।
प्रभारी मंत्री ने बूंदी शहर में सड़कों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद द्वारा करवाए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि शहर की सड़कों के निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करवाए जाए। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत करवाए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाय। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.