टैंकर की टक्कर से वैन में लगी आग:झुलसने से बेटे की मौत, पिता घायल, मौके से फरार हो गया टैंकर ड्राइवर

बूंदी6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
वैन में आग से झुलसे गोरधन और भंवरलाल को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में भंवरलाल की मौत हो गई। - Dainik Bhaskar
वैन में आग से झुलसे गोरधन और भंवरलाल को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में भंवरलाल की मौत हो गई।

बूंदी जिले में नेशनल हाइवे 148डी टोपा के पास शनिवार शाम 7.30 बजे एक टैंकर ने वैन को टक्कर मार दी। इससे वैन में आग लग गई। आग से वैन में सवार देवरिया निवासी गोरधन बंजारा (50) व उसके पुत्र भंवरलाल (30) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को इलाज के लिए जयपुर ले जाने लगे, लेकिन भंवरलाल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घायल पिता को कोटा में भर्ती कराया गया। इतना ही नहीं, गोरधन का छोटा बेटे लोकेश (22) बाइक से वैन के आगे चल रहा था, वह भी टैंकर की टक्कर से घायल हो गया। घटना के बाद टैंकर चालक टैंकर को भगाकर ले गया।

आग लगने के कारण वैन पूरी तरह से जलकर कबाड़ हो गई। पुलिस ने रात को गाड़ी को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।
आग लगने के कारण वैन पूरी तरह से जलकर कबाड़ हो गई। पुलिस ने रात को गाड़ी को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

थानाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि बड़वा की देवरिया गांव निवासी गोरधन और उसके बेटे गांवों में जाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं। शनिवार को भी बर्तन बेचकर बूंदी की तरफ से अपने गांव आ रहे थे। इस दौरान नेशनल हाईवे-148 डी पर नैनवां की ओर से जा रहे टैंकर ने पहले बाइक और फिर वैन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन में आग लग गई और वैन में सवार गोरधन और उसका बेटा भंवरलाल झुलस गए। टक्कर में बाइक सवार छोटा बेटा लोकेश घायल हो गया।

थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर वह टीम के साथ फायर ब्रिगेड लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दमकलकर्मी राजेश वर्मा, आलोक, अभय और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने वैन में सवार घायलों को बाहर निकाला और कर पुलिस की जीप से नैनवां अस्पताल पहुंचाया। यहां गोरधन और भंवरलाल को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में भंवरलाल की मौत हो गई। पुलिस ने भंवरलाल का शव मॉर्च्युरी में रखवाया और रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हादसे के बाद टैंकर को मेड़ी तिराहे पर पकड़ लिया, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।