रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार:5 महीने से चल रहा था फरार, गुरुवार को किया जाएगा कोर्ट में पेश

बूंदी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बूंदी के नैनवां पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। - Dainik Bhaskar
बूंदी के नैनवां पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बूंदी के नैनवां पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 5 महीने से फरार चल रहा था। आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

नैनवां थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने 15 जून को एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें उसने बताया कि मेरे पति बाजार में सामान लेने गए थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति पानी मांगने लगा। मेरे हाथ साफ नहीं होने पर आरोपी ने खुद ही मटकी से पानी भरकर पी लिया। इसके बाद आरोपी पलंग पर लेट गया। मेरे मना करने के बाद भी आरोपी वहां से नहीं उठा। जिसके बाद आरोपी ने मेरा मुंह बंद कर लिया और जबरदस्ती पलंग पर पटक दिया। जिसके बाद आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया। मेरे पति को आते देख आरोपी वहां से भाग गया। जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रेप के आरोपी धनराज रैवारी (33) पुत्र छीतरलाल निवासी लोहड़ी पुलिस थाना रायथल को गिरफ्तार कर लिया।