मारपीट के फरार 9 आरोपी गिरफ्तार:वारदात में काम लिए हथियार बरामद, कोर्ट ने भेजा जेल

बूंदी7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
बूंदी के गेंडोली थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। - Dainik Bhaskar
बूंदी के गेंडोली थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

बूंदी के गेंडोली थाना क्षेत्र में जानलेवा हमला करने वाले 9 आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेजा है। आरोपी 4 महीने से फरार चल रहे थे। आरोपियों से मारपीट में काम लेने वाले हत्यार भी बरामद किए हैं।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि 6 जून 2022 को यदुनन्दन बडैरा पुत्र लक्ष्मीनारायण कहार निवासी झालीजी का बराना ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि आरोपी भोमेशवर, दिनेश, बंशी कीर, प्रेमाजी, राकेश, अरविन्द कीर, अशोक, सत्यनारायण कीर, जगदीश कीर, लोकेश कीर, हनुमान कीर, जुगराज कीर, चेतराम कीर, रामबिलाश कीर, पप्पू कीर व अन्य पाच-छह व्यक्तियों के द्वारा मेरे साथ गंडासी, तलवार, पाइप, लकड़ी से गंभीर मारपीट की गई। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को डिटेन कर वारदात में काम लिए गए हथियार बरामद किए। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इनको किया गिरफ्तार
दिनेश (34) पुत्र हरिमोहन कहार, बंशीलाल (29) पुत्र हरिमोहन कहार, प्रेम प्रकाश उर्फ प्रेमशंकर (42) पुत्र पन्नालाल, अशोक (35) पुत्र लक्ष्मी नारायण, सत्यनारायण (58) पुत्र भवाना, लोकेश (28) पुत्र राजेंद्र, हनुमान (22) पुत्र राजेंद्र, जगदीश (29) पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार किया है।