डूंगला में मंगलवार रात को आयोजित तीन दिवसीय डूंगला प्रीमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला मेवाड़ वारियर्स ने जीता हासिल की। बता दें, रविवार रात से शुरू हुई तीन दिवसीय डूंगला प्रीमियर लीग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन डूंगला में मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब प्रेमनगर द्वारा किया गया।
आयोजनकर्ता ने बताया कि कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कुल 4 टीमें 32 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। चारों टीमों ने आपस में लीग मैच खेले। जिसमें से दो टॉप टीमें एजे पैंथर और मेवाड़ वारियर्स ने फाइनल में प्रवेश किया। दोनों के बीच मंगलवार रात को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले में मेवाड़ वारियर्स ने एजे पैंथर को हराया।
विजेता टीम मेवाड़ वारियर्स को 4100 नगद ट्रॉफी व मोमेंटो दिया गया। इसी प्रकार उपविजेता टीम एजे पैंथर्स को 3100 नगद व मोमेंटो दिया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शेरखान को प्रतियोगिता के श्रेष्ठ खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजा गया।
समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेडा़,अध्यक्षता पूर्व सरपंच सेमलिया नरेन्द्र सिंह तलाऊ ,राजु गांघी, डूंगला वार्ड पंच कालु उस्ताद, जुल्फीकार, नारायण लाल गाडरी, दिनेश तेली, पिन्नु बन्ना, कमलेश वैष्णव,भेरु लाल सेन, राघेशायम गुर्जर श्याम लाल गायरी महेश तेली राजेंद्र गर्ग एवं समस्त कार्यकर्ता गण एवं युवा साथी उपस्थित रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.