डूंगला में सात दिवसीय रात्रि कालीन जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग का मंगलवार रात को फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह हुआ। प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला पारसनाथ बनाम नवकार के बीच 10 सीमित ओवरों से खेला गया। जिसमें रोमांचक मुकाबले में पारसनाथ टीम विजयी रही। मैन ऑफ द मैच एवं प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार अमित मोगरा को ,बेस्ट बॉलर रवि नागौरी को, बेस्ट फील्डर का मोहित नलवाया को दिया गया।
प्रतियोगिता की विजेता टीम पारसनाथ को प्रथम पुरस्कार 11 हजार नकद ट्रॉफी व मोमेंटो दिया गया। इसी प्रकार उप विजेता नवकार को 7 हजार नकद मोमेंटो सांत्वना पुरस्कार के रूप में 3100 रुपए दिए।
ये रहे अतिथि
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विहिप के विभाग मंत्री राकेश कोठारी ,विशिष्ट अतिथि मांगीलाल जारोली ,मांगू उस्ताद ,पारसमल दानी ,रोशन लाल मोगरा ,कोमल सिंह दक ,कुंदन मल दाणी, माणक नलवाया ,भगवती लाल गांग, नानालाल गांग ,कुशल कुमार दक , विनोद लसोड, प्रमोद तातेड आदि थे। सभी अतिथियों को आयोजक मंडल के सदस्यों ने फूल माला एवं ऊपरना पहना कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राकेश कोठारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है और ऐसी प्रतिभाएं निखर कर अपने जिले राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करती है। तो समाज को गर्व का अनुभव होता है।
गौशाला मंत्री मांगीलाल जारोली ने कहा कि इस प्रतियोगिता में जैन श्रावक संघ के सभी पदाधिकारियों एवं जैन समाज के अन्य भामाशाह होने तन मन धन से सहयोग दिया जिसके लिए मैं जैन नवयुवक मंडल की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। आशा करता हूं कि समय-समय पर आप इन प्रतियोगिताओं में सहयोग कर समाज के युवा खिलाड़ियों को जिला राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे।
जैन नवयुवक मंडल के सभी कार्यकर्ताओं ने कम समय में इस प्रतियोगिता का एक सफल आयोजन करवाया उसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं। प्रतियोगिता के लाइव स्कोरर चिराग मोगरा, आयुष मोगरा एवं शुभम मोगरा प्रतियोगिता का आंखों देखा हाल सुनाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.