बड़ी सादड़ी में श्री सिद्ध पंचमुखी बालाजी सेवा संस्थान के कार्यकर्ता एवं युवा शक्ति मातृशक्ति द्वारा धर्म एवं सनातन संस्कृति के जागरण के लिए प्रत्येक रविवार को बड़ी सादड़ी नगर के अलग-अलग मंदिरों तक जाकर विजय मंत्र" श्री राम जय राम जय जय राम" के तहत 21वें रविवार को नगर में रामधन प्रभात फेरी निकाली गई।
प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर झाला मन्ना चौराहा, घंटाघर चौराहा, सोभनाथ मंदिर, ब्रह्मपुरी, कपड़ा बाजार ,महादेव गली होते हुए रावला चौक चारभुजा नाथ मंदिर, कुंड पर स्थित श्री कृत श्रृंगार बिहारी मंदिर से होते हुए कानोड़ दरवाजा आतर मार्ग होते हुए श्मशान रोड पर स्थित वीर हनुमान बाला मंदिर पर पहुंची। जहां पर माली समाज द्वारा वरिष्ठजनों, युवाओं ,मातृशक्ति उपस्थित भक्त जनों के साथ वहां के प्रबुद्धजनों ने प्रभात फेरी में शामिल सभी श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उपस्थित सभी श्रद्धालुओं द्वारा वीर हनुमान मंदिर पर भजन व कीर्तन किए गए। सभी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। वीर हनुमान बाला की आरती की गई। सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद का वितरण भोई समाज मंदिर मंडल कमेटी द्वारा किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.