डिस्कॉम ने एक दिन में की 5.81 लाख की रिकवरी:एमनेस्टी योजना में उपभोक्ताओं को 1.75 लाख रुपए की छूट दी

बड़ी सादड़ी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

एमनेस्टी योजना के तहत बिजली विभाग बड़ीसादड़ी द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बिजली विभाग कार्यालय निकुंभ में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया।

बिजली विभाग के सहायक अभियंता मीठा लाल मीणा द्वारा बताया गया कि इस एक दिवसीय शिविरों के दौरान वीसीआर राशि व पुरानी बाकियात वाले 68 उपभोक्ताओं से 5 लाख 81 हजार की रिकवरी की गई।

इस शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को 1 लाख 75 हजार रुपए की एमनेस्टी योजना के तहत छूट दी गई। जिसमें वीसीआर के 8 उपभोक्ताओं को समझौता समिति में छूट दी गई। त्रुटिपूर्ण बिलों में सुधार कर उनको जमा किए गए।

खबरें और भी हैं...