राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौडगढ़ के निर्देशानुसार शनिवार 14 मई को तालुका विधिक सेवा समिति बड़ीसादडी द्वारा बड़ीसादड़ी मुख्यालय पर लोक अदालत का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत के लिये दो न्यायपीठों का गठन किया गया।
न्यायपीठ संख्या 1 की अध्यक्षता ज्योतीपुरी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बडीसादडी ने की व बैच के सदस्य प्रभुलाल मेघवाल तहसीलदार बड़ीसादड़ी रहे। इसी तरह न्यायपीठ संख्या 2 की अध्यक्षता आशा चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट बडीसादडी ने की व बैंच के सदस्य गजेन्द्रसिंह झाला पैनल अधिवक्ता रहे।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति के सचिव रघुनाथ सिंह झाला ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में बड़ीसादडी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों के राजीनामा योग्य सभी प्रकार के लंबित प्रकरण तथा प्री-लिटीगेशन के प्रकरण रखे गये। उपरोक्त नेशनल लोक अदालत बैंच ने लंबित व प्री-लिटिगेशन के कुल 245 प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर सफलता पूर्वक निस्तारण करते हुए कुल रू.36,08,509/- के अवार्ड जारी किये गये l
न्यायपीठ संख्या 1 अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़ी सादड़ी ने 5 साल पुराने 13 प्रकरणों का निस्तारण भी किया। इसी तरह न्यायापीठ संख्या 2 न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़ी सादडी ने 10 वर्ष पूराने 3 प्रकरण व 5 साल पूराने 38 प्रकरणों का निस्तारण किया। नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन में न्यायिक कर्मचारीगण व बार ऐशोशिएशन के अधिवक्तागण, बीएसएनल व एवीवीएनएल के अधिकारीगण सहित विभिन्न बैंक मैनेजर उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.