चित्तौड़गढ़ में नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से एक बार फिर मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। आकाशीय बिजली से भी खतरा हो सकता है। यह अलर्ट 16 मार्च से 20 मार्च के लिए जारी किया हुआ है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है। इसके अलावा कृषि विभाग की ओर से भी किसानों को भी अपनी कटी हुई फसलों का सुरक्षित भंडारण करने की चेतावनी दी है।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से इस साल कई बार मौसम में बदलाव आया है। होली के दिनों में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। उसके बाद फिर से तापमान बढ़ने लगा था, लेकिन एक बार फिर नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव हो जाने से मौसम विभाग की ओर से बारिश मेघगर्जन और आकाशीय बिजली की वार्निंग दी गई है। 16 से 20 मार्च तक जिले में बारिश हो सकती है। इस दौरान अचानक आंधी भी चल सकती है। कुछ दिनों से लगातार गर्मी का प्रकोप बना हुआ था। बुधवार को सुबह जारी किए गए रिपोर्ट में अधिकतम तापमान 36.2 दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री दर्ज हुआ। बुधवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं।
किसानों के लिए एडवाइजरी जारी
मौसम विभाग में कृषि विभाग को भी अलर्ट जारी करने की सलाह दी। जिस पर कृषि विभाग की ओर से भी किसानों को अलर्ट किया गया। किसानों को पककर तैयार सरसों, चना, जीरा और अन्य रबी की फसलों की कटाई को सुरक्षित भंडारण करने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसके साथ ही उपज मंडी में भी खुले रखे अनाज और जिंसों को सुरक्षित भंडार करने की बात कही है, ताकि फसलों को भीगने से बचाया जा सकें।
इसके अलावा फसलों में सिंचाई या किसी भी तरह की रासायनिक छिड़काव बारिश को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए। जिन किसानों के खेतों में सोलर पैनल लगा है, वहां अचानक तेज हवाओं से नुकसान भी पहुंच सकता है। उसके उपाय के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.