राजस्थान की बैंक कैशियर ने KBC में जीते 50 लाख:बोलीं- पहला कॉल फ्रॉड लगा, टीवी पर जो दिखता है वैसा नहीं होता

चित्तौड़गढ़6 महीने पहलेलेखक: ऋतुपर्णा मुखर्जी
  • कॉपी लिंक

कौन बनेगा करोड़पति में फास्टर फिंगर फर्स्ट में दो अटेम्प्ट में फेल होने पर उम्मीद छोड़ दी थी। मुझे लगा, इतने पास आकर भी कुछ नहीं होगा। मैं हिम्मत हार चुकी थी लेकिन मम्मी, पापा सबने हिम्मत दी। मम्मी ने कहा "सचिन या विराट कभी जीरो पर आउट हो जाते हैं तो खेलना बंद नहीं करते हैं। बल्कि अगले मैच में और अच्छा प्रदर्शन करते हैं। दो बार सिलेक्शन नहीं हुआ तो क्या हुआ अपना 200 प्रतिशत देकर दोबारा कमबैक करना है"। तीसरे मौके पर मेरा नंबर आया तो विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा हो सकता है। फिर हॉट सीट पर बैठने के बाद और ज्यादा डर लगा। अमिताभ बच्चन बार-बार नॉर्मल बात करके मुझे काफी कंफर्टेबल कर रहे थे।

ये कहना है, KBC में 50 लाख रुपए जीतने वाली चित्तौड़गढ़ की सोनू भारती नागदा का। सोनू ने 75 लाख के सवाल पर क्वीट कर दिया। उनकी नॉलेज और प्रश्नों के जवाब देने के तरीके से बिग बी भी कायल हो गए। मुंबई से घर लौटी सोनू ने KBC के अपने एक्सपीरियंस को भास्कर से शेयर किया।

4 साल इंतजार के बाद हॉट सीट पर बैठी
सोनू भारती ने बताया कि वह 4 साल से KBC के लिए ट्राई कर रही थी, लेकिन कभी कॉल नहीं आया। इस बार सितंबर में कंप्यूटराइज्ड कॉल आया था। वह बैंक में काम कर रही थी। तीन सिंपल सवालों के बाद फोन कट गया। इसके बाद अक्टूबर में वापस कंप्यूटराइज्ड कॉल आया। तब 10 सवाल पूछे गए, जिसका उन्होंने सही जवाब दिया।

कॉल आने पर लगा फ्रॉड है
सोनू ने बताया कि 9 अक्टूबर को नॉर्मल कॉल आया। तब फ्रॉड कॉल लगा। उन्होंने बात कर परिवार वालों को कॉल के बारे में बताया। फैमिली को भी लगा कि कॉल फ्रॉड होगा। फिर गूगल मीट करने का मैसेज और लिंक आया, तब यकीन हुआ। गूगल मीट पर इंटरव्यू हुआ।

बिग बी स्क्रिप्ट से नहीं पढ़ते
सोनू भारती ने बताया कि सेट पर जाने के बाद बहुत डर लगा। हालांकि, KBC की टीम ने बहुत ज्यादा सपोर्ट किया और हर टाइम मोटिवेट किया। वहीं, अभी तक लोगों से जब बिग बी के बारे में सुनती थी तो लगता था कि क्यों उनके इतने फैन हैं। अब खुद उनसे मिल पाई तो जवाब मिल गया। सर को देखने के बाद आप पलक भी नहीं झपक सकते।

उनकी जो पर्सनैलिटी है, ओरा है, बात करने का तरीका है, एनर्जी है, वो किसी को भी एक बार में उनका कायल कर सकती है। 80 की उम्र में भी इतनी एनर्जी, सबसे घुल मिल जाते हैं। लोगों को लगता है कि केबीसी में स्क्रिप्ट के अनुसार सब कुछ होता है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है, ऑन द स्पॉट सब बात होती हैं।

अमिताभ बोले, हॉट सीट पर और बातें करेंगे
सोनू ने बताया कि हमारा फोटोशूट अमिताभ बच्चन के साथ हो रहा था। वह मेरे पास में खड़े थे। मैंने उन्हें कहा कि, आपको इतने पास से देख कर खुशी हुई। इस पर पलट कर उन्होंने कहा कि, मुझे भी बहुत अच्छा लगा आपको देखकर।

फिर उन्होंने धीरे से कहा कि आप जल्दी से आ जाओ हॉट सीट पर, हम और भी बात करेंगे। यह सुनते ही मैं बहुत मोटिवेट हुई। मुझे लगा कि शायद "सर" (अमिताभ बच्चन) भी चाहते हैं, इसलिए मुझे जल्द से जल्द हॉट सीट पर आना है। ताकि मैं उनसे बात कर सकूं।

महानायक के सामने सवालों का जवाब देना ज्यादा मुश्किल
टीवी में देख कर सिर्फ लगता है कि यह बहुत आसान है, लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि यह बहुत टफ कंपटीशन है। ऊपर से सदी के महानायक के सामने बैठकर सवालों के जवाब देने में भी नर्वस हो जाते हैं। मैं 12 लाख 50 हजार रुपए तक सारे लाइफ लाइन यूज कर चुकी थी।

25 और 50 लाख रुपए खुद की सूझबूझ से जवाब दिया, लेकिन 75 लाख रुपए का सवाल काफी टफ था, जो नहीं दे पाई। सोनू भारती ने कहा कि मैंने पहले से कोई प्रिपरेशन नहीं की थी। बैंक में जॉब करने के बाद इतनी ज्यादा पढ़ाई भी नहीं हो पाई, लेकिन कॉम्पिटिशन में भाग लेने पर पता चला कि किसी ना किसी तरह से पढ़ाई से जुड़े रहना चाहिए।

तैयारी हमेशा हर चीज की कर की जानी चाहिए। प्रैक्टिस बहुत ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा कि मैंने 4 साल चित्तौड़गढ़ के पॉलिटेक्निक कॉलेज और भीलवाड़ा के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाया भी है। उसका काफी फायद मिला।

मां कविता नागदा और पिता गोविंद नागदा के साथ सोनू, उनकी बहन और दूसरे रिश्तेदार। सोनू के 50 लाख जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मां कविता नागदा और पिता गोविंद नागदा के साथ सोनू, उनकी बहन और दूसरे रिश्तेदार। सोनू के 50 लाख जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बिग बी ने पूछा नाम को लेकर पूछा सवाल

हॉट सीट पर आने के बाद अमिताभ ने उनके सोनू भारती दो नाम के बारे में पूछा। सोनू ने बताया कि जब वह पैदा हुई थीं तब नानाजी का कहना था कि घर पर लक्ष्मी आई है, लेकिन नाम सरस्वती पर रखना चाहिए, इसलिए भारती रखा गया। उस समय सिंगर सोनू निगम काफी फेमस थे। इसलिए दादा जी सोनू नाम रखना चाहते थे। दोनों का झगड़ा सुलझाते हुए पिता गोविंद नागदा ने सोनू भारती नागदा रख दिया।

ऑडियंस हंसने लगी

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने पूछा कि नकली नोट कैसे पहचाने? इस वह सीट से उठकर किसी से 500 रुपए का नोट लेकर आईं। सोनू ने उन्हें आंख बंद करके नोट को फील करने की बात कही। इस बात पर ऑडियंस में बैठे लोग हंस पड़े। नोट को फील करते ही अमिताभ बच्चन ने कहा, 'हमें लगता है कि हमें यह नोट वापस दे देना चाहिए।' फिर नोट की पहचान कैसे हो, इस बात की भी जानकारी दी।

केबीसी-14 में अब तक सिर्फ कविता चावला ही 1 करोड़ रुपए जीत सकी हैं। कविता महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं और हाउसवाइफ हैं। उनके बाद एक और कंटेस्टेंट शाश्वत गोयल ने भी 1 करोड़ रुपए जीते, पर 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब देने की वजह से वह करोड़पति नहीं बन पाए। वह 75 लाख रुपए ही घर ले जा सके थे।

इस बार बदले हैं शो के नियम

इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति' में कई बदलाव किए गए हैं। नए नियम के मुताबिक, अब जैकपॉट सवाल सात करोड़ के बजाय साढ़े सात करोड़ का होता है। 'केबीसी 14' में दूसरा बदलाव ये है कि अब आखिरी पड़ाव पर गलत जवाब देने पर भी कंटेस्टेंट को मोटी रकम मिलती है। पहले 1 करोड़ या 7 करोड़ के सवाल का जवाब गलत होने पर कंटेस्टेंट लुढ़कर नीचे आ जाता था।

उसे 3 लाख 20 हजार की राशि ही मिलती थी, लेकिन अब अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद साढ़े सात करोड़ के सवाल के लिए खेलता है और वो इसका सही जवाब नहीं दे पाता है, तो उसे हारने पर 75 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं, तीसरे नियम के मुताबिक केबीसी में अब 75 लाख का एक सवाल भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें-

राजस्थान की बेटी ने कसाब को फांसी तक पहुंचाया:भरतपुर के कमांडो ने बम ब्लास्ट और फायरिंग के बीच कई जानें बचाई

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले को आज पूरे 14 साल हो चुके हैं। राजस्थान के दो लाेगों से भास्कर ने बात की, जो उस दौरान मुंबई में ही थे। भरतपुर के रहने वाले NSG कमांडो केशव आतंकवादियों के हमले से लोगों को बचा रहे थे और पाली की रहने वाली 9 साल की देविका, जिसे कसाब ने गोली मारी। (पूरी खबर पढ़ें)