दिनदहाड़े बाइक चोरी की कोशिश:15 सेकेंड में वायर काटकर लॉक तोड़ा, ऑफिस स्टाफ के आने पर भागे

चित्तौड़गढ़9 दिन पहले
बाइक के वायर काटते हुए बदमाश, उस दौरान कई लोगों का आना जाना लगा रहा लेकिन किसी को शक नहीं हुआ।

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र के मधुबन कॉलोनी में दिन दहाड़े बदमाशों ने बाइक चोरी करने की कोशिश की। बाइक पास के ही कोरियर सर्विस ऑफिस के स्टाफ की थी। चोरी के लिए बदमाश ने बाइक के लॉक वायर काट दिए। इस दौरान स्टाफ के आने पर बाइक छोड़क भाग गए। बाइक के मालिक को शक होने पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो मामले का खुलासा हुआ।

चित्तौड़गढ़ के सेंथी के सबसे पॉश एरिया मधुबन कॉलोनी के मेन रोड पर डिल्हीवरी कोरियर सर्विस का ऑफिस है। स्टाफ के बाइक मेन रोड की तरफ ही रखे हुए होते हैं। कोरियर सर्विस के ऑफिस का एक तरफ शटर लगा हुआ है, जबकि दूसरी तरफ से ऑफिस संचालित होता है। दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाश कोरियर सर्विस के ऑफिस के पास आए। उनमें से एक बदमाश बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा नीचे उतारकर बाइक चुराने गया। इस दौरान आसपास कई लोगों का आना-जाना लगा रहा लेकिन किसी को भी बदमाशों पर शक नहीं हुआ।

बाइक को स्टार्ट भी कर रहा था लेकिन किसी के आने की आवाज से बाइक छोड़कर भाग निकला।
बाइक को स्टार्ट भी कर रहा था लेकिन किसी के आने की आवाज से बाइक छोड़कर भाग निकला।

15 सेकेंड में काट दिए बाइक लॉक के वायर
बाइक चोर ने कोरियर सर्विस ऑफिस स्टॉफ चंद्रप्रकाश वेद के बाहर खड़ी बाइक के पास गया। चोर ने नकली चाबी लगाकर बाइक का लॉक खोलने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं खुला तो उसने लॉक के वायर काट दिया। इसमें उसे सिर्फ 15 सेकंड का टाइम लगा। बाइक चोर ने किक मारकर मोटरसाइकिल चालू करने की कोशिश भी की लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इसी दौरान ऑफिस के ही एक स्टॉफ जगदीश और नवीन यादव बाहर निकल कर फोन पर बात करने लगे, जिसे देखकर दोनों बदमाश मौके से भाग निकले।

घर जाते समय वायर कटे देखा तो हुआ शक
बाइक के मालिक चंद्र प्रकाश वेद ने बताया कि जब वह लंच के लिए घर जाने लगे तो देखा बाइक स्टार्ट नहीं हुई। चेक करने पर पता चला कि वायर कटे हुए हैं। शक होने पर तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो इस बात का खुलासा है कि बाइक चोरी करने की कोशिश की गई थी। चंद्र प्रकाश ने तुरंत यह वीडियो सदर थाने में जाकर जमा किए।

एक ही कॉलोनी सात दिनों में तीसरी घटना
पार्षद प्रतिनिधि नीरज सुखवाल ने बताया कि मधुबन कॉलोनी में पिछले सात दिनों में यह तीसरी घटना है। सबसे पहले एक युवक से दो जनों ने मोबाइल चोरी कर लिया था। उसके बाद एक महिला की चेन स्नैचिंग करने की कोशिश की गई और अब बाइक चोरी करने की भी कोशिश हुई है। तीनों घटनाएं एक क्षेत्र में हुई है। हालांकि इस वारदात के बारे में पता चल गया। लेकिन कई वारदात ऐसी होगी जिसका पता भी नहीं चला होगा।