दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल के 78वें जन्मदिन पर जिला हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही कैंप में ब्लड डोनेट करने वालों में उत्साह देखने को मिला। डोनेट करने के लिए लोग अपनी नंबर का इंतजार करते हुए दिखे। यह कैंप दैनिक भास्कर ने टीम जीवनदाता और एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर किया है। 111 लोगों ने इस कैंप में ब्लड डोनेट कर दिए।
30 नवंबर को अतिरिक्त जिला कलेक्टर गीतेश श्रीमालवीय ने दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत की। इस दौरान हॉस्पिटल के कई डॉक्टर भी मौजूद रहे। एडीएम गीतेश श्रीमालवीय ने इस कैंप की सराहना की। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन करना और जरूरत तो को ब्लड की कमी महसूस नहीं होने देना, बहुत बड़ा काम है। इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने शहरवासियों से भी अपील की है कि सभी लोगों को अपना ब्लड डोनेट करना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। बता दे कि दैनिक भास्कर समूह के चेयरमैन स्वर्गीय रमेशचंद्र अग्रवाल अपने जीवनकाल में सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों के लिए हमेशा आगे रहे। 30 नवम्बर को उनके 78वां जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। रमेश एण्ड शारदा अग्रवाल फाउंडेशन की और से बुधवार को देश भर में अलग-अलग शहरों में 220 स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे है। जरुरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया कर उनकी जान बचाई जा सके। शिविर में 111 लोगों ने डोनेशन कर लिया।
किसी ने मनाया जन्मदिन तो किसी ने मनाया बेटी का जन्मदिन
इस कैंप में टीम जीवनदाता के जगदीश धाकड़ ने 16 बार, विदेश जीनगर ने 30 बार ब्लड डोनेट किया। टीम जीवनदाता के मनोज कुमावत का भी जन्मदिन आज होने के कारण उन्होंने और उनकी पत्नी मंजू कुमावत ने जोड़े से रक्तदान किया। परसोली निवासी सोनिया मीणा ने अपनी बेटी अनुप्रिया के जन्मदिन पर रक्तदान किया। इसके अलावा निंबाहेड़ा के पूरणमल पुरबिया ने 37 बार रक्तदान किया। टीम जीवनदाता की सदस्य कविता धाकड़ और रीना धाकड़ ने रक्तदाताओं का दिनभर पंजीकरण किया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.