नाकाबंदी के दौरान लग्जरी कार से ढाई करोड़ से ज्यादा हवाला रुपए जब्त किया गया है। कार की सीट के नीचे प्लास्टिक के कट्टों में रुपयों को छुपाकर रखा था। मामले में बिजनेस मेन और ड्राइवर को गिरफ्तार किया। दोनों उदयपुर- गुजरात की तरफ जा रहे थे। पुलिस को नोटों की गिनती के लिए भी मशीन को मंगाना पड़ा था। कार्रवाई चित्तौड़गढ़ की कोतवाली पुलिस ने की है। अब इनकम टैक्स और ED को इन्फॉर्म किया जाएगा।
थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम को कोटा-उदयपुर हाईवे सेमलपुरा चौराहा पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान बस्सी की तरफ से एक उदयपुर पासिंग लग्जरी कार आती दिखाई दी। कार में दो लोग सवार थे। पूछताछ में अपना नाम रमेश कुमार (45) पुत्र गौतम लाल कलाल और उत्तमजीत सिंह (50) पुत्र दरबारा सिंह बताया। दोनों उदयपुर के रहने वाले है। कोटा से बिजोलिया होते हुए उदयपुर- गुजरात की तरफ जा रहे थे।
कार के पीछे वाली सीट के नीचे रखे हुए थे रुपए
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों घबराए हुए थे। कार की तलाशी में पीछे वाली सीट के नीचे 5 प्लास्टिक के पैकेट रखे हुए थे। पैकेट खोलकर देखा तो 500 और 2000 के नोट भरे थे। रमेश ड्राइवर है और उत्तम जीत का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है।
नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
दोनों ने नोटों को बिजनेस के रुपए होना बताया। पुलिस कार और रुपयों को थाने लेकर आई। करोड़ों के बंडल होने के कारण गिनने के लिए भी मशीन मंगवानी पड़ी। मशीन से गिनती करने पर उसमें कुल 2 करोड 60 लाख रुपए होना गया। पुलिस ने राशि को 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
शहर में सख्त नाकाबंदी के थे ऑर्डर
एसपी राजन दुष्यंत ने शाम को करीब 4 बजे जिले के सभी डिप्टी और थाना अधिकारियों की मीटिंग ली जिसमें उन्होंने सख्त से सख्त जिले में नाकाबंदी करने की हिदायत दी। एसपी राजन दुष्यंत ने जिले में अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए सब को सख्त हिदायत दी थी। जिसके चलते आज कोतवाली थाना पुलिस ने शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी कर रहे थे। उस दौरान उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.