सांसद थप्पड़ कांड में दुबारा होगी पूछताछ:नारकोटिक्स उपायुक्त जोशी बोले - किसानों से पैसे मांगने की शिकायतें लगातार आ रहीं

चित्तौड़गढ़5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
उपायुक्त नारकोटिस विकास जोशी किसानों को संबोधित करते हुए।

कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी एक बार फिर चित्तौड़गढ़ में चल रहे सेटलमेंट के काम का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से मिल रही शिकायतों को सॉल्व करने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों से पैसे मांगने की शिकायतें अब भी आ रही है। बार-बार उन्हें जागरूक किया जा रहा है। उपायुक्त जोशी ने कहा कि प्रतापगढ़ थप्पड़ कांड में एक बार जांच हो चुकी है लेकिन आरोपी ने अन्य किसी का नाम नहीं लिया।

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स विभाग में अफीम के लाइसेंस देने का काम चल रहा है। पहले सेटलमेंट की लास्ट डेट 5 नवंबर को थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 10 नवंबर तक कर दी गई है। काम को देखने के लिए कोटा उप नारकोटिक्स आयुक्त भी चित्तौड़गढ़ तीसरी बार पहुंचे। उन्होंने कहा कि बार-बार जागरूक करने के बावजूद भी किसान प्रलोभन में फंस रहे हैं। फिर से एक बार किसानों और अधिकारियों को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि पट्टे नहीं देने की बात की भी शिकायतें आ रही है। लेकिन किसानों को भी विभाग की मजबूरी समझनी चाहिए कि जब किसी के पट्टे का आवेदन आता है तो उसके रिकॉर्ड चेक करने में समय लगता है। सबसे बड़ी बात यह है कि कई आवेदन 1999 से पहले के हैं। उनकी फाइलों को निकालना और पूरा रिकॉर्ड चेक करना, बहुत मुश्किल का काम है। उसमें टाइम लगता ही है।

उपायुक्त जोशी किसान से बात करते हुए।
उपायुक्त जोशी किसान से बात करते हुए।

विभाग ने नहीं रखा कोई कैमरामेन

उन्होंने कहा कि कोई कैमरामैन की बात पर शिकायत मिल रही है कि विभाग ने कैमरामैन रखकर फोटो खिंचवा रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है, विभाग की ओर से कोई भी कैमरामैन रखा हुआ नहीं है। किसान अपने साथ ही कैमरामैन लाते हैं। अगर उनकी सहमति होती है तो डीओ के सामने खड़े होकर परिवार का फोटो सबूत के तौर पर खींचा जाता है।

दुबारा होगी जांच

प्रतापगढ़ में सांसद सीपी जोशी द्वारा द्वारा संविदा कर्मी को मारे गए थप्पड़ के मामले में उपायुक्त जोशी ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है। एक बार जांच हो चुकी है। दूसरी बार वापस जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि उसने रुपए लेना स्वीकार किया है लेकिन किससे लिया है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है। इसीलिए दोबारा उससे पूछताछ की जाएगी।