ब्लैक मैजिक के नाम पर बुजुर्ग पर हमला:गांव के ही पति-पत्नी ने धारदार हथियार से मारा, सिर से निकला खून

चित्तौड़गढ़3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ब्लैक मैजिक के नाम पर बुजुर्ग व्यक्ति पर गांव के एक दंपति ने किया हमला, घायल बुजुर्ग। - Dainik Bhaskar
ब्लैक मैजिक के नाम पर बुजुर्ग व्यक्ति पर गांव के एक दंपति ने किया हमला, घायल बुजुर्ग।

ब्लैक मैजिक करने के नाम पर दंपती ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। सिर से खून निकलने पर चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। हालांकि अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी गई। मामला भादसोड़ा क्षेत्र का है।

जोरावरपुरा निवासी लक्ष्मण पुत्र धन्ना कीर ने बताया कि उसके मामा भीम खंड निवासी रामचंद्र पुत्र चुना कीर रात को अपने घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान गांव के ही मोहन लाल कीर और उसकी पत्नी रुक्मणी कीर ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे रामचंद्र बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आकर बीच-बचाव किया और घायल बुजुर्ग को भादसोड़ा हॉस्पिटल लेकर गए। लेकिन सिर से ज्यादा खून निकलने के कारण बुजुर्ग को चित्तौड़गढ़ जिला हॉस्पिटल ले आया गया, जहां उसको एडमिट कर लिया गया।

तंत्र-मंत्र करने का था शक
लक्ष्मण कीर ने बताया कि दंपती रामचंद्र पर शक करते है कि वह ब्लैक मैजिक करता है। उनका आरोप है कि दंपति पिछले पांच साल से परेशान है। रामचंद्र के तंत्र मंत्र के कारण घर का माहौल खराब हो रहा है। लक्ष्मण का कहना है कि इस बारे में मोहनलाल को कई बार समझाया जा चुका है। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं है। इस तरह का पहले भी आरोप लगा चुका है। रामचंद्र भादसोड़ा में ही मजदूरी करता है और अकेला ही रहता है। फिलहाल रामचंद्र की ओर से पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई।