चित्तौड़गढ़ में सोशल मीडिया पर व्यापार करने के नाम से लाखों की ठगी होने का मामला सामने आया है। एक मामले में पुलिस के साथ ही ठगी हुई है।
सायबर थाने से ओंकार सिंह ने बताया कि पुलिस वायरलेस पर ड्यूटी दे रहे ASI सीकर हाल चित्तौड़गढ़ निवासी सुशील कुमार पुत्र घासीराम बलाई ने सायबर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि उनकी फेसबुक अकाउंट प्रिया सोनी नाम से फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट आई थी। सुशील कुमार प्रिया सोनी को अपने परिचित मानते हुए रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। एक दिन चैटिंग के दौरान प्रिया सोनी ने ऑनलाइन बिजनेस के बारे में पीड़ित को बताया और कहा कि दोनों साथ में मिलकर डिजिटल मार्केटिंग करेंगे।
आरोपी ने टेलीग्राम पर पीड़ित को एक लिंक भेजा और उसके जरिए अमेज़न कस्टमर सर्विस के ग्रुप में जुड़वाया। वहां ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट प्रोसेसिंग करने के बदले में कमीशन देने का झांसा दिया गया। अलग-अलग प्रोडक्ट को प्रोसेसिंग करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित ने अलग-अलग प्रोडक्ट के प्रोसेसिंग के दौरान अलग-अलग अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए। उसके बदले में कुछ प्रोडक्ट के कमीशन भी दिए गए, जिस पर पीड़ित को भरोसा हुआ। इसके बाद प्रोडक्ट प्रोसेसिंग के नाम से एक लाख 93 हजार 734 रुपए ठग लिए और बदले में कोई कमीशन भी नहीं दिया गया।
फेसबुक पर पसंद आया जनरेटर सेट
व्यापारी प्रतापनगर निवासी अयूब खान पुत्र मोहम्मद यूसुफ खान ने भी एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि बिजनेस अधिकतर मोबाइल के जरिए ही होता है। व्यापारी अयूब खान डीजी जनरेटर सेट लगाने का कार्य करता है। उसके पास एक डीसी जनरेटर सेट लगाने का आर्डर मिला था। उसने कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर एक एड देखा। उसमें पीड़ित को वह सेट पसंद आ गया। उसमें दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो आरोपी ने व्हाट्सऐप पर मैसेज करने की बात कही।
पीड़ित अयूब खान ने आरोपी द्वारा भेजे गए फोटो वसंकर रेट 5 लाख 20 हजार रुपए में फाइनल की। एडवांस के रूप में आरोपी ने पीड़ित से कुछ रुपए ले लिए और उसके बदले में माल लोड करवाने के वीडियो भी भेजे। माल पीड़ित तक पहुंच पाता उससे पहले ही आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में रुपए ले लिए। आरोपी ने सेल टैक्स और जीपीएस एक्टिव करने के लिए भी अलग से रुपए ले लिए। जब पूरे रुपए देने के बावजूद भी माल नहीं पहुंचा तो पीड़ित ने आरोपी को फोन किया उस समय आरोपी ने अयूब खान को धमकी देते हुए कहा कि उसे और रुपए चाहिए अगर नहीं दिए तो जनरेटर सेट नहीं पहुंचेगा। आरोपी ने अयूब खान से पांच लाख 50 हजार 988 रुपए ऐंठ लिए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.