आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर निंबाहेड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंडल संयोजक नवल किशोर ने बताया कि तिरंगा यात्रा का शुभारंभ मिनाणा से होकरटाटरमाला, बिनोता, भगवानपुरा, बिनोता, मण्डलाचारण, ढोरिया चौराहा होते हुए और द्वितीय मार्ग पिपलिया से आरंभ होकर कारुण्डा,पायरी, शेरगढ़,सांड, धनोरा,फलवा,लसड़ावन होते हुए मंडावली पहुंची। दोनो यात्राओं का मंडावली में समापन हुआ, जहां समारोह का आयोजन किया गया।
कई भाजपा नेता रहे मौजूद
इस दौरान महामंत्री राजेश जैन में बताया कि युवामोर्चा द्वारा आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा के समापन समारोह में पूर्व यूडीएच मंत्री श्री चन्द कृपलानी मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, सीकेएसबी चैयरमैन लक्ष्मणसिंह खोर, जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना, जिला किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बरसिंह अहीर, एस टी मोर्चा, प्रदेश मंत्री अमरसिंह, प्रधान बगदीराम धाकड़, उप प्रधान जगदीश आंजना मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.