राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा द्वितीय में सोमवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जोधपुर में संपन्न राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेल के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले की टीम ने 19 वर्ष की छात्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया। सेपक टकरा में राउमावी जावदा द्वितीय निम्बाहेड़ा की स्थानीय विद्यालय के 9 छात्र छात्र-छात्राओं ने, जिमनास्टिक में एक छात्र ने राज्य स्तर पर भाग लिया था। साथ ही जिला स्तरीय विज्ञान मेले में स्थानीय विद्यालय के 2 छात्र-छात्रा प्रथम स्थान, एक द्वितीय स्थान एवं एक तृतीय स्थान पर रहे।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कल्पना शर्मा, प्रारम्भिक राजेंद्र शर्मा के निर्देशन में चित्तौड़गढ़ जिले की टीम ने 19 वर्ष की छात्रा में कांस्य पदक प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जावदा द्वितीय की छात्राओं आंचल शर्मा एवं करीना कुंवर की प्रमुख भूमिका रही। संस्था प्रधान अरविन्द कुमार मूंदड़ा ने बताया कि सेपक टकरा में स्थानीय विद्यालय के 9 छात्र छात्र-छात्राओं ने, जिमनास्टिक में एक छात्र ने राज्य स्तर पर भाग लिया था।
साथ ही जिला स्तरीय विज्ञान मेले में स्थानीय विद्यालय के 2 छात्र-छात्रा प्रथम स्थान, एक द्वितीय स्थान एवं एक तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान पर रहे छात्र घनश्याम धाकड़ एवं राधा मेघवाल ने करणी माता देशनोक में राज्य स्तर पर भाग लिया। राज्य स्तर पर कांस्य पदक जीतने वाले एवं सभी भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन किया गया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.