आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को सुरक्षा देने की मांग:निंबाहेड़ा में हनुमत महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

निम्बाहेडा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

निंबाहेड़ा में बागेश्वरधाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम निंबाहेड़ा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान श्री हनुमत महासंघ के प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार का एजेंडा चला कर सनातन संस्कृति को बदनाम किया जा रहा है। उससे महासंघ में भारी आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन के माध्यम से केंद्र सरकार से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को उच्च श्रेणी सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही अन्य साधु संतों को पर्याप्त सुरक्षा के लिए राज्य सरकारों को निर्देश प्रदान करने की अपील की है, साथ ही भविष्य में आचार्य पर कोई अनुचित कार्रवाई होती है तो महासंघ उनके समर्थन में आंदोलन करेगा। इस कार्यक्रम में महासंघ की सभी समितियों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...