अवैध हथियार के साथ बदमाश को दबोचा:एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद, कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

निम्बाहेड़ा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एएसआई सूरजकुमार मय जाब्ता कांस्टेबल रतनसिंह, अमित कुमार, सुमितकुमार की टीम द्वारा लोकल स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए थाने से रवाना होकर गश्त करते हुए बस स्टैंड निंबाहेड़ा पहुंचे। जहां पर मुखबीर से सूचना मिली कि कॉलेज ग्राउंड ईशाकाबाद रोड़ पर एक व्यक्ति खड़ा हुआ है, जिसके पास अवैध पिस्टल है। जिस पर पुलिस कॉलेज ग्राउंड ईशक्काबाद रोड़ पर पहुंची। जहां से विस्तार कॉलोनी मकान नम्बर 161 निवासी भेरूसिंह पुत्र जोरावरसिंह राजपूत के कब्जे से एक पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस बरामद किए।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।