चोरों ने शिव मंदिर पर बोला धावा:गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने दो बदमाशों को दबोचा, 30 हजार बरामद

निम्बाहेड़ा5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

निम्बाहेड़ा में मंडी चौराहे पर स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर में चोरों ने धावा बोल दिया। सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच दरवाजे की कुडी को काटकर अंदर घुसे। गश्त के दौरान संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो चोरी का खुलासा किया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 30 हजार रुपए बरामद किए है।

कोतवाली थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि घटना के समय पुलिसकर्मी बस स्टेशन पर चाय पीने के लिए बैठे थे। मंदिर दो लोगों को निकलते हुए देख संदेह हुआ। इस पर पकड़कर पूछताछ की। दोनों बदमाश दरवाजे का कुंडा गैस कटर से काटकर अंदर घुसे थे। शुक्रवार को पूजा के दौरान एक महिला का मंगलसूत्र मंदिर में रह गया था। जो सुरक्षित मिल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में और कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।

खबरें और भी हैं...