निंबाहेड़ा नगरपालिका की टीम 181 पर ऑनलाईन शिकायत प्राप्त होने पर नगर के हुड़को कॉलोनी में 25 वर्ष पुराना छायादार नीम का पेड़ काटने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची। जहां वार्डवासियों ने इसका जमकर विरोध किया। जिससे टीम पेड़ को काटे बिना ही वापस लौट गई।
शिकायतकर्ता ने बताया कि इस पेड़ से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। और शिकायतकर्ता भी दुर्घटना ग्रस्त हो चुका है। वहीं वार्डवासियों का कहना है कि यह पेड़ 25 वर्षों से काबिज है जो छायादार पेड़ है। इससे किसी भी दुर्घटना की संभावना नहीं है।
नगरपालिका कार्मिकों ने पेड़ काटने का आदेश बताते हुए कहा कि पेड़ को काटने से रोकना है तो तहसीलदार को शिकायत करनी होगी। जिस पर वार्डवासियों ने तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत होकर पेड़ नहीं काटने को लेकर शिकायत की। इसके बाद तहसीलदार ने जांच करने के आदेश देते हुए पेड़ को यथास्थिति रखने की बात कहीं।
"नगर के हुड़को कॉलोनी में एक पेड़ के मार्ग के बीच में आने के कारण उसको काटने के लिए ऑनलाईन कम्पलेन प्राप्त हुई थी। जिस पर पालिका के दस्ते को मौके पर भेजा गया, परंतु तहलसीदार के निर्देश पर व वार्डवासियों के विरोध एवं शिकायतकर्ता के अन्य वार्ड का होने के कारण पेड़ को नहीं काटा गया।"
अभिषेक शर्मा, अधिशाषी अधिकारी, नपा निंबाहेड़ा
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.