रावतभाटा थाना क्षेत्र के हाटचौक बाजार स्थित एक ज्वेलरी शॉप से साढ़े 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण चोरी के मामलें में पुलिस ने शनिवार एक महिला को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र में बंबूलिया माताजी गांव से एक महिला को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। चोरी का माल बरामद करने और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ये है मामला
गत 2 मई को रावतभाटा हाट चौक बाजार स्थित संगम ज्वेलरी शॉप से करीब 3 लाख पचास हजार रूपए की कीमत के साढ़े 5 किलोग्राम चांदी के आभूषण चोरी हुए थे। आभूषण खरीदने के बहाने ज्वेलरी शॉप में आई चार महिलाओं ने ज्वेलर्स को बातों में उलझा कर चांदी की पायजब से भरा बॉक्स गायब कर लिया था। चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
इनका रहा सहयोग
महिला की गिरफ्तारी के लिए भेजी टीम में एएसआई शांतिलाल, कांस्टेबल बलवंत सिंह, धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, महिला कांस्टेबल स्वाति शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.