जिले के रतननगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात बारात में जा रहे युवकों की कार गाय से टकरा गई। हादसे में कार में सवार युवक घायल हो गए। अन्य बारातियों ने घायलों को निजी वाहन से गंभीर हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम ने वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। अस्पताल में भर्ती घायल खींवासर निवासी ताराचंद (35) ने बताया कि बुधवार शाम बालरासर आथुना से कार से दूधवा मीठा बारात में जा रहे थे। तभी रात के समय दूधवा मीठा के पास पहुंचे तो कार के सामने अचानक गाय आ गई, जिसको बचाने के प्रयास में कार गाय से टकरा गई। इससे कार में सवार बालरासर आथूना निवासी देवकरण (40) और ओमप्रकाश कड़वासरा (30) घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल में अन्य बारातियों की भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे में दो बारातियों के सिर में चोट आई है, जबकि एक बाराती के कंधे में चोट आई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.