चूरू के डीबी अस्पताल में बुधवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। मोर्चा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष एम गोपाल सैनी ने बताया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, जिसे सुचारू किया जाना जरूरी है। लैब में जांच मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। वार्ड में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावा भी अस्पताल में अनेक अव्यवस्थाएं है, जिनको सही करना चाहिए। भाजयुमो कार्यकर्ताओं के आउटडोर में प्रदर्शन से नाराज डॉक्टर्स ने कार्य बहिष्कार कर दिया और अस्पताल के पार्क में आकर विरोध प्रदर्शन किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. बीएल नायक ने कहा कि बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे अस्पताल के आउटडोर में करीब 15 से 20 कार्यकर्ता आए, जो पीएमओ हाय हाय के नारे लगाने लगे। इससे रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे एक बार तो अस्पताल में डर का माहौल हो गया। इससे नाराज डॉक्टर्स ने ओपीडी छोड़कर कार्य बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पार्क में पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़ और बीजेपी के विष्णु सोनी भी पहुंच गए। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी और अस्पताल के डॉक्टर्स आपस में उलझ गए। मौके पर मौजूद डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने मामला शांत करवाया। नायक ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल की छुट्टी थी और बुधवार को अस्पताल में रोगियों की काफी भीड़ थी। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के ओपीडी में प्रदर्शन किया था। अगर इस दौरान किसी रोगी को कुछ हो जाता तो उसका पूरा दोष डॉक्टर्स पर आ जाता।
इससे पहले अस्पताल के आगे भाजयुमो कार्यकर्ताओं और अस्पताल के पार्क में डॉक्टर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने इस तरह से ओपीडी में प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर अस्पताल से पैदल मार्च निकालकर कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजयुमो के कपिल रक्षक, आदिल खान, मनोज सैनी, रजत शर्मा, विनायक बागड़ा, मुकेश इसराण, शक्ति सिंह, राहुल शर्मा, मुकेश सैनी, भरत बड़गुर्जर, सुरेन्द्र रूयल, शक्ति थैलासर सहित अनेक भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे। दूसरी ओर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हनुमान जयपाल, डॉ. जेपी महाचय, अनिल बुडानिया, डॉ. अजीत गढ़वाल, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. संदीप कुल्हरी, डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. मो. आरिफ, डॉ. एमडी चौधरी, डॉ. जेपी चौधरी, डॉ. अमजद खान, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. आनन्द प्रकाश सहित अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के अनेक डॉक्टर्स मौजूद थे।
भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने की डॉक्टर्स के बयान की निंदा
डीबी अस्पताल में भाजयुमो के द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद अस्पताल के डॉक्टर्स के बयान को लेकर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता की। इसमें जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालान ने कहा कि डॉक्टर्स ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के लिए गुंडा और दादागिरी जैसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिसकी पार्टी के कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे थे, जिसका डॉक्टर्स के द्वारा विरोध करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के बाद भी डॉक्टर्स ने बिना कारण ही उन पर गलत आरोप लगाए, जो सरासर गलत है। अस्पताल की व्यवस्थाएं खराब है। इसके चलते ही वह अस्पताल अधीक्षक को ज्ञापन देने गए थे, लेकिन उन्होंने झूठा ही माहौल बना दिया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.