पिकअप से टकराकर पलटी चोरों की कार:बकरियां चोरी कर भाग रहे थे, पुलिस ने किया तीनों को गिरफ्तार

चूरू4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चूरू के रतनगढ़ तहसील में शनिवार देर रात सालासर फांटा के पास कार से बकरियां चुराकर भाग रहे चोरों की कार पिकअप से टकरा गई।

चूरू के रतनगढ़ तहसील में शनिवार देर रात सालासर फांटा के पास कार से बकरियां चुराकर भाग रहे चोरों की कार पिकअप से टकरा गई। हादसे के बाद कार पलट गई। हादसे में एक बकरी की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक चोर गंभीर घायल हो गया। घायल को रतनगढ़ पुलिस के जवानों ने गंभीर हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया।

रतनगढ़ सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि रतनगढ़ क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से बकरी चोर गिरोह सक्रिय था। शनिवार रात रतनगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि सालासर की ओर से एक कार आ रही है। कार में चोर 3 बकरियां चोरी कर ला रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने सालासर फांटा के पास नाकाबंदी की। उसी दौरान सामने से आ रही बदमाशों की कार एक पिकअप से टकराकर पलट गई। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कार में सवार कोटा के गोविन्द नगर वार्ड 29 के सदीक कुरेशी, कोटा तिलक नगर निवासी आफताफ और गोविन्द नगर कोटा निवासी जाफर कुरेशी का पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वहीं हादसे में घायल चोर कोटा निवासी जाफर (31) को डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि रतनगढ़ पुलिस थाने में बकरी चोरी के एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। इन बकरी चोर गिरोह के 3 सदस्यों के पकडे़ जाने के बाद अब इन चोरियों के खुलासे की संभावना है। वहीं एक घायल बकरी चोर का इलाज करवाया जा रहा है।