चूरू जिले की रतननगर पुलिस ने ट्रक में भरकर गुजरात ले जाई जा रही 36 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने NH-52 पर ऊंटवालिया चौराहा पर मंगलवार दोपहर को नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसमें अलग से बनाई गई बॉडी में अवैध शराब के 480 कार्टन मिले।
सीआई जसवीर कुमार ने बताया कि सरदारशहर उप चुनाव के मद्देनजर जारी आचार संहिता के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नेशनल हाईवे-52 पर ऊंटवालिया चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान एक ट्रक में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के बाद आए ट्रक को रुकने का इशारा किया। जब ड्राइवर से ट्रक में रखे सामान के बारे में पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ाने लगा। शक होने पर ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अलग से बनाई गई बॉडी में 480 कार्टन अंग्रेजी शराब के मिले। इस पर पुलिस ने ट्रक सहित अवैध शराब को जब्त कर लिया।
उन्होंने बताया कि शराब तस्करी करने के आरोपी ड्राइवर ओमाराम निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। ट्रक से पकड़ी गई शराब की बाजार कीमत करीब 36 लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ड्राइवर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी कि वह शराब कहां से भरकर लाया था और कहां सप्लाई देने जा रहा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.