चूरू के दूधवाखारा थाना के बरड़ादास गांव में मंगलवार सुबह व्यक्ति ने घर के कमरे में जहरीले पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। घटना की जानकारी बेटे को कमरे में जाने पर लगी। जिसने परिजनों को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद परिजनों ने व्यक्ति को गंभीर हालत में डीबी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा ने वार्ड में पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
अस्पताल में बरड़ादास निवासी अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार रात कमरे में वह अपने पिता जयवीर सिंह (45) के साथ सोया हुआ था। मंगलवार सुबह उसके पिता जल्दी उठकर बाहर चले गए। जो कुछ समय बाद आकर कमरे में वापस सो गए। थोड़ी देर बाद वह उठकर फ्रेश होने चला गया। कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो कमरे में जहरीले पदार्थ की बदबू आ रही थी। पिता को उल्टियां हो रही थी। जयवीर सिंह को परिजनों ने गंभीर हालत में डीबी अस्पताल पहुंचाया। जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज किया।
अंकित सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने जयवीर सिंह का प्राथमिक इलाज कर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया है। जहरीले पदार्थ की मात्रा अधिक होने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। जयवीर सिंह पहले डीबी अस्पताल में एनजीओ के द्वारा वार्ड बॉय लगा हुआ था। जिसको एनजीओ बदलने पर काफी दिनों पहले हटा दिया गया था।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.