शहर के सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता और उसकी पुत्रवधु से घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने का मामला सामने आया है। विवाहिता ने परिजनों के साथ पहुंचकर सोमवार को महिला थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
महिला थाना सीआई इंद्रलाल ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव की 50 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दी कि 12 मार्च की देर शाम वह और उसकी पुत्रवधु घर के आंगन में बेठे थे। उसका बेटा कमरे में टीवी देख रहा था। तभी शराब के नशे मे ओमप्रकाश, अनिल, हरिश, व जितेन्द्र उनके घर मे घुस गए। चारों युवकों ने उससे और उसकी पुत्रवधू के साथ गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने धक्का मुक्की शुरू कर दी।
शोर सुनकर उसका बेटा कमरे बीच बचाव करने आया तो उन्होंने उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने दोनों महिलाओं से भी मारपीट की, जिससे उनके शरीर पर चोटें आई। चारों लोगों के हाथों में लाठी, डंडे व कुल्हाडी थी। वारदात के बाद भी आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही है। पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.