कार को ट्रक ने मारी टक्कर:घायल की जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत, जांच में जुटी पुलिस

चूरू7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर सोमवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है। - Dainik Bhaskar
चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर सोमवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है।

चूरू के दूधवाखारा थाना क्षेत्र में एनएच-52 पर सोमवार देर रात कार और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हेड कॉन्स्टेबल रोहताश ने बताया कि जैतपुरा निवासी राजवीर पुत्र हरिसिंह सोमवार रात अपनी कार लेकर चूरू से जैतपुरा गांव जा रहा था। उसी दौरान एनएच-52 पर मयूर होटल के पास सामने से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे राजवीर गंभीर घायल हो गया। घायल को 108 एम्बुलेंस से गंभीर हालत में डीबी हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया। रास्ते में सीकर के पास उसकी मौत हो गई। मृतक का शव सीकर के एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। वहीं दूधवाखारा पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रोहताश और कॉन्स्टेबल राजेश शर्मा ने सीकर पहुंचकर मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को एनएच-52 से हटाकर पुलिस थाने में खड़ा कर दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।